कान्स 2024 में छाया ऐश्वर्या राय का लुक, ब्लैक- गोल्डन कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

KNEWS DESK-  77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है| 14 मई से फ़्रांस में शुरू हुआ कान्स 2024, 25 मई को समाप्त होगा| इस बार भारत से कई एक्टर्स और कंटेंट क्रिएटर्स कान्स में हिस्सा ले रहे हैं| वहीं कान्स 2024 के रेड कार्पेट से मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का लुक सामने आया है| एक्ट्रेस की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लोगों को अपना दीवाना बना दिया|

ड्रेस नहीं कान्स 2024 में छाया ऐश्वर्या का हेयरस्टाइल, यूजर्स बोले- कम से कम बाल तो पीछे किए... - Aishwarya rai at cannes 2024 praised for different hair style and makeup fans

सामने आई तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बला की खूबसूरत लग रही हैं| एक्ट्रेस ब्लैक और गोल्डन कलर की बटरफ्लाई ड्रेस पहने नजर आ रही हैं| उनके लुक पर से लोग अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं| इस दौरान एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की ईयररिंग्स कैरी की| इस लुक में ऐश्वर्या ने बालों को साइड से थोड़ा रोल करके खुले रखना पसंद किया| एक्ट्रेस ने इस लुक को मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया|

Aishwarya Rai Bachchan 77th cannes 2024 Look win internet black gown fans impressed see photos - News Nation

ऐश्वर्या राय की सामने आई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपना जलवा दिखा रही हैं| फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं| बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन दूसरी बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं| एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बताएं तो डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वल 2’ में आखिरी बार ऐश्वर्या को देखा गया था| वहीं अदाकारा के अगले प्रोजेक्ट के बारे अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है|

About Post Author