ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक बच्चन को सिखाया नेगेटिविटी से लड़ना, एक्टर ने खुद किया खुलासा

KNEWS DESK –  बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपने करियर, आलोचनाओं और निजी जीवन को लेकर दिल खोलकर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि भले ही वे अब इंडस्ट्री में कई साल बिता चुके हों, लेकिन आज भी वह चाहते हैं कि लोग उन्हें पसंद करें। अभिषेक ने इस बातचीत में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की दी गई सलाह का भी जिक्र किया, जिसने उन्हें नेगेटिव टिप्पणियों से निपटने में काफी मदद की।

“मैं अब भी चाहता हूं कि लोग मुझे पसंद करें”

Hollywood Reporter India से बातचीत में जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या वह अब भी लोगों को खुश रखने की कोशिश करते हैं, तो उन्होंने कहा,“हां, मैं आज भी चाहता हूं कि लोग मुझे पसंद करें। वक्त सिखाता है कि कभी-कभी हम बेवकूफी कर सकते हैं। इतना परफेक्ट बनने की कोशिश मत करो, लेकिन मैं ये इच्छा कभी नहीं छोड़ना चाहता। जिस दिन मैंने मान लिया कि मैं सबको खुश नहीं कर सकता, वही दिन मेरे करियर के लिए खतरनाक होगा।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसा सोचने से आत्मसंतुष्टि तो मिल सकती है, लेकिन वो सोच अक्सर घमंड में बदल जाती है, जिससे व्यक्ति खुद को सुधारने की चाहत खो देता है।

ऐश्वर्या की सलाह ने दी मानसिक मजबूती

अभिषेक बच्चन ने बताया कि वो आज भी सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म्स पर नेगेटिव बातें पढ़ते हैं और प्रभावित भी होते हैं। लेकिन इस मुश्किल समय में उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की सलाह उन्हें हमेशा मजबूत बनाती है।“ऐश्वर्या हमेशा कहती हैं – ‘नेगेटिविटी को पानी की तरह बहने दो। पॉजिटिव चीजों पर फोकस करो, वही ज्यादा मायने रखती हैं।’ अभिषेक ने बताया कि इस सलाह ने उन्हें मानसिक रूप से संतुलित रहने में बहुत मदद की, खासकर तब जब सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और आलोचना चरम पर होती है।

अभिषेक और ऐश्वर्या का रिश्ता

अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्मी सेट पर हुई थी। दोनों की नजदीकियां फिल्म ‘गुरु’ के दौरान बढ़ीं और फिल्म रिलीज से पहले ही दोनों की सगाई हो गई थी। साल 2007 में दोनों ने शादी कर ली और 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ।

भले ही ये स्टार कपल अपने रिश्ते को लेकर कम बात करता है, लेकिन वे अक्सर साथ में पब्लिक इवेंट्स में नजर आते हैं और हर बार अपने मजबूत रिश्ते की मिसाल पेश करते हैं। बीच में दोनों के अलग होने की खबरें भी आई थीं, लेकिन दोनों ने कभी इन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, बल्कि साथ नजर आकर इन अफवाहों को खारिज कर दिया।