KNEWS DESK – बॉलीवुड के सबसे चर्चित और स्टाइलिश कपल्स में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते कुछ समय से दोनों के बीच तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थीं। लेकिन इन अफवाहों पर अब खुद ऐश्वर्या राय ने एक प्यारी सी फैमिली फोटो शेयर कर विराम लगा दिया है।
शादी की सालगिरह पर फैमिली मोमेंट शेयर
20 अप्रैल को ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की 17वीं सालगिरह थी। इस खास मौके पर ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वो अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं। तीनों कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए देखे जा सकते हैं।
हालांकि कई लोगों को लगा कि यह पुरानी तस्वीर है, लेकिन ध्यान से देखने पर फैन्स को एहसास हुआ कि यह फोटो लेटेस्ट है। ऐश्वर्या और आराध्या की आउटफिट पहले वाली किसी भी पोस्ट से मेल नहीं खा रही, वहीं अभिषेक का चश्मा भी नया नजर आ रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कोई लंबा चौड़ा कैप्शन नहीं लिखा, बल्कि सिर्फ एक सफेद दिल वाला इमोजी लगाया। लेकिन यही छोटा सा इमोजी सब कुछ कह गया — प्यार, एकजुटता और साथ की भावना।
फैन्स ने जताई खुशी, अफवाहों पर उठाए सवाल
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की खुशी देखने लायक थी। एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों को एनिवर्सरी की ढेर सारी शुभकामनाएं!” वहीं दूसरे ने कहा, “कौन था वो जो तलाक की अफवाहें फैला रहा था?” किसी ने कहा, “फाइनली सब ठीक है, फैमिली से बढ़कर कुछ नहीं।” तो किसी ने यह भी नोटिस किया कि अभिषेक के चश्मे का रंग ऐश्वर्या की लिपस्टिक से मैच कर रहा है।

ऐश्वर्या की इस एक फोटो ने साबित कर दिया कि सभी अफवाहें निराधार थीं और बच्चन फैमिली आज भी उतनी ही मजबूत है जितनी पहले थी।