ट्रोलिंग के बाद अब धनश्री वर्मा के सपोर्ट में आए यूजर्स, बोले– ‘हमने जल्दी जज कर लिया’

KNEWS DESK –  टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। जहां तलाक के बाद धनश्री को जमकर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी, वहीं अब अचानक सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।

क्या है मामला?

हाल ही में चहल और आरजे महवश का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ ला दी और यहीं से लोगों का नजरिया धनश्री के लिए बदलता दिखा।

Dhanashree Verma

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने चहल और महवश को लेकर तरह-तरह की बातें शुरू कर दीं। एक यूजर ने लिखा, “अब समझ आया, धनश्री ने क्यों तलाक लिया।” एक और ने कहा, “डिवोर्स होते ही चहल खुले में घूमने लगे।” कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि, “शादी तुड़वा ली, अब करियर भी खराब करेगा।”

ट्रोलिंग के बाद मिला सपोर्ट

तलाक के समय धनश्री को खूब ट्रोल किया गया था। उन पर कई आरोप लगे, खासकर एलिमनी को लेकर। लेकिन अब कई यूजर्स कह रहे हैं कि उन्होंने जल्दबाज़ी में धनश्री को दोषी ठहरा दिया। एक यूजर ने लिखा, “हमने बिना सच जाने ही उसे ब्लेम कर दिया, जबकि गलत कोई और निकला।”

एक अन्य ने कहा, “अगर धनश्री ऐसा करती तो सोशल मीडिया उसे बर्बाद कर देता।” वहीं एक यूजर ने टिप्पणी की, “हमेशा औरत को ही क्यों कैरेक्टरलेस माना जाता है?”

सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि अगर धनश्री किसी के साथ इतनी जल्दी मूव ऑन करतीं, तो उन्हें दोबारा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता। लेकिन चहल के मामले में लोग चुप थे—जब तक कि अब सच सामने नहीं आया। अब लोग ये भी कह रहे हैं कि धनश्री ने बहुत सहन किया और कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया।