हाल ही में शाहिद कपूर का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसे सुनकर लोगों को लगा कि वह सुपरस्टार सलमान खान को लेकर बात कर रहे हैं। इसके बाद सलमान के फैंस ने शाहिद को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब शाहिद ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी और सफाई देते हुए बताया कि उनके बयान का सलमान से कोई लेना-देना नहीं था।
भड़के सलमान के फैंस?
कुछ दिनों पहले शाहिद ने बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बात करते हुए कहा था, “कुछ एक्टर्स ऐसे होते हैं, जिनके चेहरे से ही पता चल जाता है कि वो आए हैं। जैसे ही वो कमरे में घुसते हैं, उनका एटीट्यूड बता देता है कि वो खुद को खास महसूस कराते हैं।”
https://x.com/Tiger3_SK/status/1884177323618099376
हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कई फैंस को लगा कि उनका इशारा सलमान खान की ओर था। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और सलमान के फैंस शाहिद को ट्रोल करने लगे।
https://x.com/SRKsKaali/status/1883720514826621181\
शाहिद कपूर ने दी सफाई
अब इस पूरे मामले पर शाहिद ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, “हां, कुछ लोगों ने मुझे मैसेज किया था यह सोचकर कि मैंने यह बात सलमान खान के लिए कही है। लेकिन सच कहूं, तो मैंने ऐसा कुछ भी नहीं सोचा था। अगर मुझे किसी एक्टर के बारे में कुछ कहना होगा, तो मैं कभी किसी सीनियर एक्टर का नाम नहीं लूंगा, खासकर उन एक्टर्स का, जिन्हें मैं बहुत सम्मान करता हूं और जो पहले से इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुके हैं।” शाहिद के इस बयान के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह विवाद अब शांत हो जाएगा।
‘देवा’ में दिखेगा शाहिद का दमदार एक्शन अवतार
फिल्म ‘देवा’ शाहिद कपूर की पहली मास एक्शन फिल्म होगी, जिसमें वह एक पावरफुल पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, और शाहिद के ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को चौंका दिया है।