पहलगाम आतंकी हमले के बाद मीडिया पर भड़कीं दिया मिर्जा, कहा – ‘फैक्ट्स को तोड़ना-मरोड़ना…’

KNEWS DESK – कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में उबाल है। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं इस माहौल में अब कई बॉलीवुड सितारे भी निशाने पर आ गए हैं। वाणी कपूर, सुष्मिता सेन, सनी देओल, बादशाह, दिलजीत दोसांझ और दिया मिर्जा जैसे कलाकारों पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, खासतौर से उन सितारों पर जिन्होंने कभी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम किया या उनका समर्थन किया।

मीडिया कवरेज से नाराज हुईं दिया मिर्जा

इस बीच अभिनेत्री दिया मिर्जा ने खुद को लेकर फैली झूठी खबरों और मीडिया में छपे भ्रामक आर्टिकल्स पर नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट साझा करते हुए दिया ने मीडिया को जमकर लताड़ लगाई और तथ्य तोड़-मरोड़कर पेश करने के चलन पर सवाल उठाए।

Dia Mirza

दिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, मीडिया के सदस्यों के लिए – कृपया तथ्य तोड़ना-मरोड़ना या उन्हें गलत तरह से पेश करना बंद करें।मैंने 10 अप्रैल को एक इंटरव्यू दिया था, जो एक फिल्म के सिलसिले में था। ये इंटरव्यू पहलगाम हमले से बहुत पहले हुआ था। अब उस इंटरव्यू के अंशों को गलत संदर्भ में फैलाया जा रहा है। यह बेहद अनैतिक और अपमानजनक है।

दिया मिर्जा ने एक और पोस्ट के ज़रिए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इंसानियत और शांति की अपील की। उन्होंने कहा,हमारे दिल दुख से भारी हैं। इस क्रूर और मूर्खतापूर्ण हिंसा के अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। आइए हम सभी एकजुट हों, नफरत के खिलाफ आवाज़ उठाएं और इंसानियत को सबसे ऊपर रखें। हम चुप नहीं रहेंगे। दिया का यह बयान साफ करता है कि वो नफरत की राजनीति से दूरी बनाते हुए, एक जिम्मेदार नागरिक और कलाकार की तरह अपनी आवाज़ बुलंद कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर मिले मिले-जुले रिएक्शन

जहां कई यूजर्स ने दिया की पोस्ट को साहसिक और संवेदनशील बताया, वहीं कुछ लोग अब भी उन पर पुराने संबंधों और काम को लेकर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन दिया मिर्जा ने इस बार दो टूक शब्दों में अपना पक्ष साफ करते हुए मीडिया की गैर-जिम्मेदार रिपोर्टिंग को कठघरे में खड़ा कर दिया है।