के-न्यूज़/मनोरंजन – फिल्म जगत के लिए ऑस्कर अवार्ड एक बहुत ही बड़ा अवार्ड है | जिसमें देश-विदेश की फिल्में नामांकित होती हैं | ऑस्कर 2023 के लिए नामांकन होने हैं। इसके अंतिम राउंड तक पहुंचने वाली फिल्मों की घोषणा कर दी गई है। इस लिस्ट में ऐसी फिल्में हैं, जो आधिकारिक तौर पर अलग-अलग जॉनर में एक दूसरे को टक्कर दे सकती हैं | इस लिस्ट में भारत ने तीन नॉमिनेशन हासिल किए| आइए जानते हैं कि नॉमिनेशन की किस कैटिगरी में किस फिल्म, एक्टर और एक्ट्रेस आदि को जगह मिली है |
फिल्मों के बीच हुई बड़ी टक्कर
ऑस्कर 20203 के नामांकन की आखिरी लिस्ट में करीब 300 फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर थी इनमें चार भारतीय फिल्में भी शामिल थीं, जिन्हें दिसंबर 2022 के दौरान अकैडमी अवॉर्ड्स की 10 कैटिगरी में चुना गया था | लेकिन इनमे से तीन भारतीय फिल्में ही फाइनल नामांकन लिस्ट में जगह बना पाईं |
इन भारतीय फिल्मों को मिली सफलता
साउथ फिल्म आरआरआर ने गोल्ड ग्लोब अवॉर्ड के बाद ऑस्कर मेंं अपना नाम करने के लिए तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं | दरअसल, फिल्म के नाटू-नाटू गाने को ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है | वहीं, ऑल दैट ब्रीद को डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटिगरी में नामांकित किया गया है | इसके अलावा द एलिफेंट व्हीस्पर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में नामांकन मिला है |
जानिए कैसे होता है ऑस्कर में नॉमिनेशन
ऑस्कर अवॉर्ड्स की फाइनल लिस्ट के लिए 24 जनवरी को शाम सात बजे इवेंट शुरू हुआ | इसके लिए 10 हजार फिल्ममेकर्स और कलाकार बेस्ट पिक्चर नॉमिनीज तय करते हैं | अब हम आपको बताते हैं कि किस कैटिगरी में किसे जगह मिली है |
यह एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है। इस बार 95वां एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च, 2023 को लॉस एंजेलिस के डॉली थिएटर में होगा। टीवी स्टार जिमी किमेल इस साल ऑस्कर को होस्ट करेंगे।
फिल्म कश्मीरी फाइल्स भी हुई शॉर्टलिस्ट
अभिनेता अनुपम खेर ने भी इसपर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने से मैं बेहद खुश हूं। कश्मीरी फाइल्स एक विशेष फिल्म है क्योंकि यह उस नरसंहार के बारे में बात करती है जो 32 साल पहले हुआ था और आज तक किसी ने भी इस घटना के बारे में बात नहीं की।’ वहीं विवेक अग्निहोत्री ने ट्विट कर कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर 2023 के पहली लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह भारत की पांच फिल्मों में से एक है। मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सिनेमा के लिए एक महान वर्ष है।’
WE CREATED HISTORY!! ??
Proud and privileged to share that #NaatuNaatu has been nominated for Best Original Song at the 95th Academy Awards. #Oscars #RRRMovie pic.twitter.com/qzWBiotjSe
— RRR Movie (@RRRMovie) January 24, 2023