KNEWS DESK – सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ, जो अपने Dil-Luminati Tour के तहत देशभर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं, हाल ही में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचे। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दिलजीत को बाबा महाकाल के चरणों में श्रद्धा प्रकट करते और भस्म आरती में शामिल होते हुए देखा गया। सफेद धोती-कुर्ता पहने दिलजीत ने भगवान शिव के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की। माथे पर त्रिपुंड तिलक और ओम की शाल ओढ़े दिलजीत ने आरती में भाग लिया, जिससे उनकी भक्ति भावना स्पष्ट झलक रही थी।
इंदौर कॉन्सर्ट के बाद मंदिर यात्रा
8 दिसंबर को दिलजीत ने इंदौर में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, हालांकि यह कॉन्सर्ट विवादों से भी अछूता नहीं रहा। बजरंग दल ने सिंगर के कार्यक्रम पर आपत्ति जताते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी। संगठन का आरोप था कि दिलजीत के कॉन्सर्ट में नशे से जुड़े तत्वों को बढ़ावा दिया जाता है। बावजूद इसके, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कॉन्सर्ट सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने किसी का नाम लिए बिना राहत इंदौरी का मशहूर शेर, “हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़ी है,” पढ़कर तंज कसा, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
महाकाल के प्रति आस्था
कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और भक्ति में लीन होकर पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में वह चांदी की द्वार से बाबा को प्रणाम करते और ध्यानमग्न नजर आए। दिलजीत ने इस यात्रा के बाद अपने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, “जय श्री महाकाल,” जो उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
प्रशंसकों और विवादों के बीच संतुलन
दिलजीत दोसांझ की यह यात्रा उनके प्रशंसकों के लिए एक प्रेरणा बनी है। जहां एक ओर वह विवादों से घिरे रहे, वहीं दूसरी ओर अपनी भक्ति और समर्पण से उन्होंने यह साबित किया कि उनके लिए आध्यात्मिकता का भी उतना ही महत्व है जितना उनके पेशे का।