KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। करीब साढ़े चार साल बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुंबई कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी है। इस रिपोर्ट में सुशांत की मौत को आत्महत्या करार दिया गया है, जबकि हत्या या किसी षड्यंत्र की संभावना को पूरी तरह खारिज कर दिया गया है। इसी के साथ रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है। अब इस पर रिया चक्रवर्ती का रिएक्शन सामने आया है।
रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी
CBI की रिपोर्ट आने के बाद रिया चक्रवर्ती ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए कहा,”सच की जीत हुई। यह सफर मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन था, लेकिन हमने धैर्य नहीं खोया।”
इसके साथ ही रिया ने मीडिया ट्रायल और झूठे आरोपों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि”जिस तरह से मीडिया ने इस पूरे मामले को एकतरफा दिखाया, उसने मेरी और मेरे परिवार की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया। लेकिन आखिरकार सच सामने आ ही गया।”
रिया के वकील सतीश मानेशिंदे का बयान
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने CBI की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”हम CBI के आभारी हैं कि उन्होंने सभी कोणों से इस मामले की गहन जांच की और सच्चाई सामने लाई। अब यह मामला बंद हो चुका है।”
उन्होंने मीडिया ट्रायल की कड़ी निंदा करते हुए कहा,”कोविड के दौरान जब हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा था, तब कई निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया। बिना किसी ठोस सबूत के रिया और उनके परिवार को मीडिया में बदनाम किया गया। लेकिन आज सच्चाई सबके सामने है।”
CBI की क्लोजर रिपोर्ट में क्या कहा गया?
CBI की रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी, हत्या का कोई सबूत नहीं मिला। उन्हें किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया नहीं था। मामले में कोई आपराधिक साजिश या ‘फाउल प्ले’ नहीं पाया गया। एम्स की फॉरेंसिक टीम ने गला घोंटने या जहर देने की आशंका को खारिज कर दिया।