KNEWS DESK – अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इन दिनों अपने बहुचर्चित ‘GOAT India Tour 2025’ पर भारत में हैं। यह टूर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसके तहत मेसी कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे। भारत पहुंचते ही मेसी की मौजूदगी ने खेल और एंटरटेनमेंट जगत में जबरदस्त हलचल मचा दी है।
अब करीना कपूर से होगी खास मुलाकात
कोलकाता में शाहरुख खान से मुलाकात के बाद अब खबर सामने आई है कि करीना कपूर खान भी ग्लोबल फुटबॉल आइकन लियोनल मेसी से मिलने वाली हैं। दोनों की यह मुलाकात 14 दिसंबर को मुंबई में होगी। इस खबर के सामने आते ही करीना कपूर के फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि यह मुलाकात मेसी के GOAT इंडिया टूर के दौरान एक खास निजी कार्यक्रम में होगी।
पहले शाहरुख खान से हुई मुलाकात
शनिवार, 13 दिसंबर को लियोनल मेसी ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से मुलाकात की थी। इस दौरान शाहरुख अपने बेटे अबराम खान के साथ नजर आए। दोनों दिग्गजों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए और फैंस ने इसे दो लेजेंड्स की ऐतिहासिक मुलाकात बताया।
भारत में मेसी की मौजूदगी ने फुटबॉल प्रेमियों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है। वहीं करीना कपूर से उनकी मुलाकात की खबर इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि तैमूर और जेह को फुटबॉल काफी पसंद है। ऐसे में फैंस इस मुलाकात को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हैं।
करीना कपूर का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर हाल ही में रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं, जिसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े सितारे शामिल थे। इसके अलावा वह हंसल मेहता की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में भी दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था।