KKR की जीत के बाद किंग खान ने गौरी खान पर लुटाया प्यार, पत्नी को किस करते नजर आये शाहरुख

KNEWS DESK – आईपीएल फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराकर जीत हासिल की| इस दौरान टीम के ओनर शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान पर प्यार लुटाते नजर आए| वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है|

Mundra Sea Port: भारत आए सबसे बड़े Container Ship ने मुंद्रा के Adani Ports  में लंगर डाला

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता आईपीएल का ख़िताब 

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बीते शाम महामुकबला खेला गया| जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया वहीं जीत के बाद शाहरुख खान जश्न मनाते नजर आए| कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी आसानी से हराया|

शाहरुख़ खान ने गौरी को किया किस 

शाहरुख खान और गौरी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|जिसमें ये कपल रोमांटिक होता नजर आ रहा है| इस वीडियो में किंग खान अपनी पत्नी गौरी खान को गले लगाते और किस करते नजर आ रहे हैं जैसे ही KKR ने ट्राफी जीती, किंग खान ने सबसे पहले अपनी खुशी गौरी खान के साथ शेयर की|

https://x.com/aasmasun01/status/1794775181845754146

ट्राफी लिए नजर आए कपल 

वीडियो के आलावा कपल की ये तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं| जिसमें दोनों आईपीएल 2024 की ट्राफी हाथ में लिए नजर आ रहे हैं| फोटोज में शाहरुख खान क्रिकेट ग्राउंड में पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना और उनकी दोस्त अनन्या पांडे  के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं|

यह भी पढ़ें – सीएम अरविंद केजरीवाल का ‘कीटोन लेवल’ हाई है, अंतरिम जमानत बढ़ाने की केजरीवाल की SC में अर्जी के बाद बोलीं आतिशी

About Post Author