पति से तलाक के बाद मां हेमा मालिनी ने बेटी ईशा को दी थी एडवाइज, कहा – ‘रोमांस कभी खत्म मत होने देना..’

KNEWS DESK –   बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से 2012 में शादी की थी। लेकिन 11 साल बाद, 2024 में, दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। तलाक के बाद पहली बार ईशा ने अपनी निजी जिंदगी और करियर को लेकर खुलकर बात की।

हेमा मालिनी से मिली सबसे बड़ी सीख

हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने बताया कि उनकी मां हेमा मालिनी ने उन्हें हमेशा आत्मनिर्भर रहने की सीख दी थी। ईशा ने कहा, “हर मां अपनी बेटियों को यही सलाह देना चाहेगी कि शादी के बाद भी उनकी खुद की एक पहचान होनी चाहिए। लड़कों के लिए करियर बनाना आम बात है, लेकिन लड़कियों के लिए यह और भी जरूरी है।”उन्होंने आगे बताया कि हेमा मालिनी उन्हें हमेशा कहती थीं कि, “तुमने मेहनत करके नाम कमाया है, अपना एक करियर बनाया है, उसे कभी मत छोड़ो।”

ईशा ने अपनी मां की एक और अहम सीख साझा करते हुए कहा, “मेरी मां हमेशा कहती थीं कि शादी किसी करोड़पति से ही क्यों न हो, लेकिन एक औरत के पास खुद की कमाई होनी चाहिए। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और पहचान भी बनी रहती है।”

जिंदगी में रोमांस की अहमियत

ईशा ने बताया कि हेमा मालिनी ने उन्हें सिर्फ करियर ही नहीं, बल्कि रिश्तों को भी खास बनाए रखने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, “हम जीवन में बहुत कुछ करते हैं – काम, परिवार, जिम्मेदारियां – लेकिन एक चीज जो कभी खत्म नहीं होनी चाहिए, वह है रोमांस। रोमांस एक ऐसा अहसास है जो दिल को खुशी देता है और जिंदगी को खूबसूरत बनाता है।”

ईशा देओल ने बताया कि उन्होंने अपने करियर से कुछ समय के लिए दूरी इसलिए बनाई ताकि वह अपने परिवार और बच्चों पर ध्यान दे सकें। उन्होंने कहा, “मैंने दो बार मां बनने का अनुभव किया और अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहती थी। एक महिला होने के नाते यह मेरा खुद का फैसला था और मुझे लगता है कि मैंने बिल्कुल सही किया।”

अपने करियर और पारिवारिक जीवन के संतुलन पर ईशा ने कहा, “मेरी दोनों बेटियां मुझ पर गर्व महसूस करती हैं कि उनकी मां एक एक्ट्रेस हैं। उन्हें यह जानकर खुशी होती है कि मैं अपनी जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने सपनों को भी पूरा कर रही हूं।”

क्या दोबारा एक्टिंग में वापसी करेंगी ईशा?

इस सवाल पर ईशा ने कहा कि वह अपने अभिनय करियर को फिर से शुरू करने की इच्छुक हैं और सही स्क्रिप्ट और अवसर का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अपने करियर में कुछ अच्छी फिल्में की हैं और आगे भी अगर मुझे दमदार किरदार मिलते हैं, तो मैं जरूर वापसी करूंगी।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.