KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई ब्रेकअप नहीं, बल्कि प्यार की नई शुरुआत है। हाल ही में नताशा ने Bombay Times को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अब अपने जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं और एक बार फिर मीनिंगफुल रिलेशनशिप चाहती हैं। और अब, ऐसा लग रहा है कि उन्हें दोबारा प्यार मिल गया है!
इंस्टाग्राम स्टोरी से उड़ी अफवाहें
नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा नोट शेयर किया, जिससे इंटरनेट पर हलचल मच गई। उन्होंने लिखा, दोबारा प्यार में पड़ना अच्छा लगता है और इसके साथ ही उन्होंने एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम हैंडल @officiallyvaddy को टैग किया। अब बस क्या था, इस एक टैग ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या यही शख्स नताशा की लाइफ में नया पार्टनर है?
कौन हैं @officiallyvaddy?
नताशा के इस पोस्ट के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि ये @officiallyvaddy आखिर है कौन? कुछ समय पहले यह अफवाहें थीं कि ये नया इंस्टाग्राम हैंडल रणबीर कपूर का हो सकता है, और यह उनका एक तरह का soft launch हो। लेकिन नताशा के पोस्ट को देखने के बाद यह संभावना काफी कम लग रही है।
अब कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि नताशा शायद इस नाम के शख्स को डेट कर रही हैं, हालांकि अभी तक नताशा या उस अकाउंट की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पहले भी जुड़ चुका है नाम बेस्ट फ्रेंड से
नताशा स्टेनकोविक का नाम अक्सर उनके करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ जोड़ा जाता रहा है, लेकिन उन्होंने कभी भी इस रिश्ते की सार्वजनिक पुष्टि नहीं की। अब जब नताशा ने खुद प्यार को एक और मौका देने की बात कही है और एक खास शख्स को टैग किया है, तो यह तय माना जा रहा है कि उनके दिल में फिर से कोई स्पेशल आ चुका है।
नताशा का यह पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है। कोई उनके नए रिलेशनशिप को लेकर बधाई दे रहा है, तो कोई @officiallyvaddy की असली पहचान जानने को बेताब है।