KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें लंबे समय से चर्चा में थीं। अब 20 मार्च को कानूनी रूप से दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर चहल का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शादी को लेकर एक मजाकिया टिप्पणी की थी। यह पोस्ट 2013 का बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा था, शादी एक ऐसा शब्द है, जहां एक औरत आदमी की जिम्मेदारी उस बच्चे की तरह लेती है, जिसे उसकी मां नहीं संभाल सकती।
चहल ने शेयर किया पोस्ट
चहल के इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, तो कुछ इस पर चहल को ट्रोल भी कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी, लेकिन बीते 18 महीनों से दोनों अलग रह रहे थे। अब चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि कोर्ट ने तलाक की डिक्री जारी कर दी है। कानूनी रूप से दोनों अब पति-पत्नी नहीं रहे। खास बात यह रही कि जिस दिन उनका तलाक हुआ, उसी दिन धनश्री का नया म्यूजिक वीडियो ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हुआ, जो एक रिश्ते में धोखे पर आधारित बताया जा रहा है।
तलाक के अगले ही दिन 21 मार्च को धनश्री को पहली बार पब्लिक में देखा गया। जब पैपराजी ने उनसे तलाक को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने बिना कुछ बोले हल्की मुस्कान दी और कहा, “गाना सुनो पहले।”
एलिमनी को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इस तलाक के बाद सोशल मीडिया पर एलिमनी (गुजारा भत्ता) को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। खबरों के मुताबिक, चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने थे, जिनमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं, जबकि बाकी की रकम तलाक के बाद देनी थी। कोर्ट ने इस देरी को नियमों का उल्लंघन माना है। हालांकि, इस मामले पर अभी तक दोनों में से किसी ने कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब बवाल मचा हुआ है और धनश्री को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।