KNEWS DESK – बॉलीवुड सितारों की पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर जारी बहस लगातार तेज होती जा रही है। ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकारों के बाद अब सुपरस्टार सलमान खान भी इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने एआई के गलत इस्तेमाल और सोशल मीडिया पर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट के खिलाफ याचिका दायर की है। उनकी याचिका पर 11 दिसंबर को सुनवाई निर्धारित है।
सलमान खान ने क्या कहा याचिका में?
सलमान खान की दायर याचिका में दावा किया गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दौर में उनकी इमेज, आवाज, लुक, डायलॉग और नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई डीपफेक वीडियो और पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं, जिनमें उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश होती है। इससे उनकी पर्सनैलिटी, पहचान और करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। याचिका में यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन ऐसे कंटेंट को तत्काल हटाया जाए और आगे इसके प्रसार पर रोक लगाई जाए।
इससे पहले भी कई सेलेब्स पहुंचे कोर्ट
सलमान खान से पहले कई बड़े सितारे इसी मुद्दे को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। इनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, करण जौहर, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ शामिल हैं|
https://www.instagram.com/p/DQeVnoeCJUk/
इन सभी ने डीपफेक और एआई टूल्स के जरिए उनकी इमेज से छेड़छाड़ किए जाने पर कड़ा विरोध जताया है। कई मामलों में हाईकोर्ट ने सेलेब्स के पर्सनैलिटी राइट्स को मान्यता देते हुए राहत भी दी है।
डीपफेक के बढ़ते खतरे से सेलिब्रिटीज परेशान
पिछले कुछ महीनों में एआई आधारित डीपफेक वीडियो तेजी से बढ़े हैं। कई अभिनेत्रियों की तस्वीरों को गलत संदर्भ में जोड़कर वायरल किया जा रहा है। कुछ कलाकारों की आवाज का इस्तेमाल कर फर्जी विज्ञापन और बयान बनाए जा रहे हैं। इस ट्रेंड ने सेलिब्रिटीज के लिए गंभीर प्रतिष्ठा संकट खड़ा कर दिया है, और कानूनी लड़ाई उनका एकमात्र विकल्प बन रहा है।
सलमान खान फिलहाल अपने दो बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं, बिग बॉस 19 शूटिंग में व्यस्त हैं और शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। बैटल ऑफ गलवान (अपकमिंग फिल्म)| आखिरी बार सलमान खान ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना ने लीड रोल निभाया।