27 दिन बाद ‘धुरंधर’ पर चली सेंसर की कैंची, IB मंत्रालय के किए बदलाव, नए वर्जन के साथ फिर होगी रिलीज

KNEWS DESK – रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुकी है। 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को अब 28 दिन पूरे हो चुके हैं और इस दौरान मूवी ने कमाई के नए-नए रिकॉर्ड्स बना दिए हैं। भारत में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी ‘धुरंधर’ अब एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि रिलीज के 27 दिन बाद फिल्म में दो अहम कट लगाए गए हैं और इसके बाद इसे नए वर्जन के साथ दोबारा सिनेमाघरों में उतारा जा रहा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश पर किए गए बदलाव

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों को एक ईमेल भेजा गया, जिसमें फिल्म के डीसीपी (डायरेक्टर ऑफ कंटेंट प्रोसेस) में बदलाव की जानकारी दी गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मिले निर्देशों के बाद मेकर्स ने फिल्म में दो शब्दों को म्यूट किया है और एक डायलॉग में बदलाव किया गया है। इसी वजह से फिल्म का अपडेटेड वर्जन तैयार किया गया।

कब रिलीज होगा ‘धुरंधर’ का नया वर्जन?

खबरों के अनुसार, ‘धुरंधर’ के नए वर्जन को 1 जनवरी 2026 से सिनेमाघरों में दोबारा डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए थे। सूत्रों का कहना है कि जिन शब्दों को हटाया गया है, उनमें से एक शब्द ‘बलूच’ भी शामिल है। हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर फिल्म के मेकर्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

अगर फिल्म की कमाई की बात करें, तो ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए लगभग एक महीना होने वाला है और इसने वर्ल्डवाइड 1117.9 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है। वहीं भारत में फिल्म ने 28वें दिन की शाम तक 731.88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह आंकड़े फिल्म को साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में शामिल कर चुके हैं।

न्यू ईयर वीकेंड पर टिकी निगाहें

अब सभी की नजरें न्यू ईयर 2026 के वीकेंड पर टिकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि नया वर्जन रिलीज होने के बाद ‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस पर और कितना फायदा मिलता है, या फिर अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ इस रेस में बाजी मार लेती है। फिलहाल इतना तय है कि रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक पहले ही जमा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *