पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती इस बात को आदित्य राज कपूर ने सच कर दिखाया, शम्मी कपूर के बेटे ने 67 साल की उम्र में किया ग्रेजुएशन

KNEWS DESK- हमेशा से सुना जाता है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती| इस बात को दिवंगत एक्टर शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर ने सच कर दिखाया| उन्होंने 67 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की| इस बात का खुद आदित्य राज कपूर ने खुलासा किया|

उन्होंने फिलॉसिफी में ग्रेजुएशन की डिग्री इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से ली है| एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने कहा-मुझे इस बात का बहुत देर से एहसास हुआ कि पढ़ाई कितनी जरुरी है| जिसके बाद मुझे बेटी तुलसी ने पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया| उन्होंने कहा, मेरे पास पढ़ाई करने के मौके थे लेकिन मैंने कभी उनकी तरफ नहीं देखा| इन वर्षों में मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ लेकिन यह पर्याप्त नहीं था, जब मैंने अपने भीतर खालीपन महसूस किया तभी मुझे शिक्षा के महत्व का एहसास हुआ|

 

आदित्य ने बताया कि दो हफ्ते पहले मैं 59.67% अंकों के साथ पास हुआ| फिलॉसिपी ऑनर्स में मैं सेकेंड क्लास पास हुआ| ईगनू बहुत सपोर्टिव रहा है| गोवा में उनके रिजनल डायरेक्टर हैं| वो बहुत ही हेल्पफुल हैं| आदित्य ने फिलॉसिपी में मास्टर डिग्री के लिए अपना नामांकन नहीं कराया है| आदित्य ने आगे कहा कि उनकी इस उपलब्धि से उनकी फैमिली बेहद खुश और एक्साइटेड हैं|  मैंने ये अपनी मां गीता बाली के लिए किया है| ये सब मेरे गुरु का प्रभाव है| मेरे गुरु-भोले बाबा| वह चाहते थे मैं अलग बनूं, तो मैं बन गया|

आदित्य ने कहा कि उन्होंने 61 साल की उम्र में दोबारा पढ़ाई करना शुरू किया| इस उम्र में उन्हें कॉमर्स या बिजनेस की डिग्री की जरुरत नहीं थी| भूगोल में दिलचस्पी नहीं थी| उन्होंने आगे कहा, पिछले कुछ वर्षों में अस्तित्व में बने रहने के मेरे संघर्ष में जिस चीज ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है, वह है ‘मनुष्य का विचार’| मनुष्य वैसा क्यों सोचता है जैसा वह सोचता है? उसे क्या सोचने पर मजबूर करता है? यह और मेरा आध्यात्मिक अनुभव मुझे दर्शन के द्वार तक ले गया|

About Post Author