मंगेतर सिद्धार्थ संग वेकेशन पर निकलीं अदिति राव, टस्कनी से शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

KNEWS DESK – अदिति राव हैदरी इस समय हीरामंडी को लेकर चर्चा में हैं| एक्ट्रेस ने सीरीज में बिब्बोजान का किरदार निभाया है| जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं| वहीं अब एक्ट्रेस अपने मंगेतर सिद्धार्थ संग टस्कनी में रोमांटिक वेकेशन को एन्जॉय कर रही हैं| जिसकी तस्वीरें कपल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं|

मंगेतर सिद्धार्थ के साथ टस्कनी वेकेशन्स पर अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी और उनके मंगेतर सिद्धार्थ अपनी सगाई के बाद से लगातार चर्चा में हैं| कपल पर फैन्स नजर बनाये हुए हैं| और दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं| इस बीच अदिति और सिद्धार्थ अपनी रोमांटिक वेकेशन पर विदेश में हैं|

रोमांटि तस्वीरें कर रहे शेयर

अदिति राव और सिद्धार्थ दोनों टस्कनी से रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं| सिद्धार्थ और अदिति की अधिकतर रोमांटिक फोटोज सेल्फी में ली गयी हैं| वहीं कुछ तस्वीरों में सिद्धार्थ और अदिति टस्कनी की खूबसूरती का आनंद लेते हुए भी नजर आ रहे हैं| इन तस्वीरों में अदिति को ब्लैक तो कभी रेड तो कभी ब्राउन कलर के ग्लैमरस आउफिट में देखा जा सकता है|

टस्कनी से खूबसूरत तस्वीरें कर रहे शेयर

कपल की रोमांटिक तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं| सिद्धार्थ ने टस्कनी की फोटोज शेयर करते हुए अदिति का धन्यवाद किया| क्योंकि उन्होंने सिद्धार्थ की फ्लाइट मिस नहीं होने दी थी|

28 मार्च को अदिति-सिद्धार्थ ने की थी सगाई

अदिति और सिद्धार्थ ने 28 मार्च को सगाई की थी| एक्ट्रेस के मुताबिक दोनों ने 400 साल पुराने अपने परिवार के एक मंदिर में की थी|

2021 में हुई थी सिद्धार्थ-अदिति की मुलाकात

इस फोटो में सिद्धार्थ स्विमिंग पूल का मजा लेते नजर आ रहे हैं वहीं एक तस्वीर में उन्होंने टस्कनी का खूबसूरत नजारा दिखाया है|

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: एग्जिट पोल के आंकड़ों से भाजपा उत्साहित, “एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी”

About Post Author