एड गुरु पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का दिया था नारा

KNEWS DESK – इंडियन एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री से जुड़ी दुखद खबर सामने आ रही है| प्रसिद्ध एड गुरु पीयूष पांडे का 23 अक्टूबर को 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने पिछले चार दशकों से अधिक समय तक इंडस्ट्री को बेहतरीन विज्ञापन और क्रिएटिव कैंपेन दिए।

पीयूष पांडे ने अपने करियर की शुरुआत 27 साल की उम्र में अंग्रेजी विज्ञापनों से की थी और साल 1982 में ओगिल्वी इंडिया से जुड़े। उनके विज्ञापन उद्योग में योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन की पुष्टि बिजनेसमैन सोहेल सेठ ने सोशल मीडिया के माध्यम से की और लिखा कि उनके सबसे प्यारे दोस्त जैसे जीनियस का खोना बेहद दुखद है। सोहेल ने आगे कहा कि भारत ने सिर्फ एक महान विज्ञापनकर्ता ही नहीं बल्कि एक सच्चे देशभक्त और इंसान को भी खो दिया है।

https://x.com/Suhelseth/status/1981576827476033738

जयपुर से थे ताल्लुक

पीयूष पांडे का जन्म 1955 में राजस्थान के जयपुर में हुआ था। वह नौ भाई-बहनों में सबसे बड़े थे, जिनमें सात बहनें और दो भाई शामिल थे। उनके पिता बैंक में काम करते थे। पीयूष ने लंबे समय तक क्रिकेट खेला और खेल के प्रति उनका प्यार हमेशा याद किया जाएगा।

पीयूष पांडे ने अपने करियर में कई बड़े ब्रांड्स के लिए क्रिएटिव विज्ञापन बनाए। उन्होंने एशियन पेंट्स के लिए “हर खुशी में रंग लाए”, कैडबरी के लिए “कुछ खास है”, और फेविकोल व हच जैसे ब्रांड्स के लिए यादगार विज्ञापन दिए।

राजनीति और स्लोगन

पीयूष पांडे केवल विज्ञापन के लिए ही नहीं, बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में भी अपने क्रिएटिव योगदान के लिए जाने जाते थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए स्लोगन “अबकी बार मोदी सरकार” लिखा था। उनके काम ने भारतीय विज्ञापन और प्रचार की दुनिया में नए मानक स्थापित किए।