बर्थडे से पहले अच्युत पोतदार का निधन, जानें कब और कहां होगा अंतिम संस्कार

KNEWS DESK – बॉलीवुड और मराठी सिनेमा से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। ‘3 इडियट्स’ फिल्म में प्रोफेसर का यादगार किरदार निभाने वाले अच्युत पोतदार लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

अंतिम संस्कार आज होगा

अभिनेता की बेटी अनुराधा पारस्कर ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम 4 बजे ठाणे में किया जाएगा। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उन्हें विदाई दी जाएगी। खास बात यह है कि अच्युत पोतदार का जन्मदिन 22 अगस्त को आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

https://www.instagram.com/p/DNgb8m6M_Iz/

सेना से लेकर फिल्मों तक का सफर

सिनेमा जगत में अपना नाम बनाने से पहले अच्युत पोतदार ने भारतीय सेना और इंडियन ऑयल कंपनी में लगभग 25 साल सेवाएं दी थीं। इसके बाद उन्होंने रंगमंच की ओर रुख किया और पंडित सत्यदेव दुबे, विजया मेहता और सुलभा देशपांडे जैसे दिग्गजों के साथ लंबे समय तक काम किया।

अच्युत पोतदार ने 80 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बने। उन्होंने 3 इडियट्स, लगे रहो मुन्ना भाई, फरारी की सवारी, दबंग 2, आर राजकुमार, परिणीता, हम साथ-साथ हैं, भूतनाथ, दाग: द फायर, आक्रोश जैसी फिल्मों में काम किया। साथ ही टीवी जगत में भी वे सक्रिय रहे और भारत एक खोज, शुभ मंगल सावधान, ऑल द बेस्ट जैसे धारावाहिकों में अपनी अदाकारी से पहचान बनाई।

फैंस के दिलों में अमर रहेंगे

‘3 इडियट्स’ में उनका डायलॉग “अरे कहना क्या चाहते हो?” आज भी सोशल मीडिया पर मशहूर है और मीम्स के जरिए लोग उन्हें याद करते हैं। उनके निधन की खबर से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मराठी टीवी चैनल्स और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।