KNEWS DESK – धीरूभाई अंबानी स्कूल का एनुअल फंक्शन हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारों से गुलजार रहा। शाहरुख खान के बेटे अबराम और ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या ने एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपने बच्चों को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे।
स्टार्स ने की शिरकत
एनुअल फंक्शन के दौरान शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ नजर आए। वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ पहुंचीं। स्कूल के इस खास दिन पर सितारों का जलवा देखते ही बना।
अबराम-आराध्या की खास परफॉर्मेंस
फंक्शन में अबराम और आराध्या ने एक साथ परफॉर्म किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। आराध्या रेड स्वेटर और चेक की स्कर्ट में बेहद प्यारी लग रही थीं, जबकि अबराम व्हाइट पुलोवर में नजर आए। दोनों की परफॉर्मेंस ने फंक्शन में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया।
शाहरुख और ऐश्वर्या की खुशी
शाहरुख खान अपने बेटे को परफॉर्म करता देख बेहद खुश दिखे। जैसे ही अबराम ने स्टेज पर कदम रखा, शाहरुख ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। दूसरी तरफ, ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी की परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड किया और परफॉर्मेंस के बाद आराध्या को प्यार करते हुए कैमरे में कैद हुईं।
अभिषेक-ऐश्वर्या का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक अपनी पत्नी का ध्यान रखते हुए नजर आ रहे हैं। तलाक की अफवाहों के बीच दोनों का यह वीडियो देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि अब उनके रिश्ते में सब ठीक हो गया है।