KNEWS DESK – बीते शनिवार को हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू इलाके स्थित पवन हंस श्मशान घाट में संपन्न हुआ। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन किया गया। इस दुखद अवसर पर उनका परिवार, करीबी दोस्त और बॉलीवुड से जुड़े कई नामी चेहरे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि
मनोज कुमार के अंतिम दर्शन के लिए अमिताभ बच्चन, प्रेम चोपड़ा, रंजीत, सुधांशु पांडे, अनु मलिक, और अन्य कई कलाकार पहुंचे। अभिषेक बच्चन भी अपने पिता अमिताभ के साथ पहुंचे। हर कोई नम आंखों से मनोज कुमार को विदाई देने आया था, लेकिन इस बीच एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खासा बवाल मचा दिया है।
अभिषेक बच्चन का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन श्मशान घाट की ओर बढ़ते हुए पैपराजी की तेज आवाज और कैमरों की फ्लैश लाइट से परेशान नजर आते हैं। वीडियो में वह एक फोटोग्राफर का हाथ हटाते दिखते हैं और बाकी मीडिया से धीरे बोलने की अपील करते हैं। इस क्लिप के सामने आते ही कुछ यूजर्स ने अभिषेक को “रूड” बताते हुए उनकी तुलना उनकी मां जया बच्चन से कर दी, जो अक्सर मीडिया से उलझती नजर आती हैं।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
हालांकि, कई लोगों ने अभिषेक बच्चन का बचाव भी किया है। फैंस का कहना है कि किसी के अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील मौके पर सेलिब्रिटीज की प्राइवेसी का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है। एक यूजर ने लिखा, “अभिषेक का रिएक्शन बिल्कुल जायज था। ये दुख का समय है, न कि फोटोशूट का।”
मनोज कुमार, जिन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया था, एक समय में ‘भारत कुमार’ के नाम से पहचाने जाते थे। उनकी देशभक्ति आधारित फिल्मों ने उन्हें आम जनता के दिलों में खास जगह दिलाई। अजय देवगन, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, और कंगना रनौत समेत तमाम सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक जताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।