अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी 16’ पर मचाई धूम, प्रोमो हुआ वायरल

KNEWS DESK –  अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ उनकी और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें चर्चा का विषय बनी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर अभिषेक अपनी आगामी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में अभिषेक अपने पिता और महानायक अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में पहुंचे।

Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan Reveals Was Getting Electric Shocks During Sara Zamana Shooting - Amar Ujala Hindi News Live - Kbc 16:'सारा जमाना' गाने की शूटिंग के समय बिग बी

सोनी टीवी ने हाल ही में इस एपिसोड का प्रोमो जारी किया, जो दर्शकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। प्रोमो में अभिषेक, अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और शो में हल्के-फुल्के अंदाज में मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।

अभिषेक ने की अमिताभ की नकल

प्रोमो में अभिषेक ने अपने पिता की स्टाइल में ‘7 करोड़’ चिल्लाते हुए उनकी नकल की। यह अंदाज वही है, जैसा अमिताभ कंटेस्टेंट की बड़ी जीत पर करते हैं। इतना ही नहीं, अभिषेक ने मजाक में बताया कि जब उनके घर पर डिनर के समय कोई सवाल पूछा जाता है, तो बच्चे भी अमिताभ की ही तरह चिल्लाने लगते हैं। इस पर शो में सभी जोर से हंसने लगते हैं।

अमिताभ ने इस पर मजाक में कहा, “इनको यहां बुलाकर गलती कर दी।” इस हल्के-फुल्के अंदाज ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। फैंस बेसब्री से इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ की चर्चा

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है और इसे रोनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म की कहानी एक पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। अभिषेक फिल्म में अर्जुन नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो पर्सनल और हेल्थ चैलेंजेस से जूझ रहा है। फिल्म में उनके साथ पियरले डे, अहिल्या बामरू, जयंत कृपलानी, क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे।

About Post Author