अजय देवगन की बेटी को डेट कर रहे हैं आरव कुमार! अक्षय कुमार के बेटे संग नजर आईं नीसा देवगन

KNEWS DESK – बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही उनके बच्चे भी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं| स्टार किड्स के बीच दोस्ती होना कोई बड़ी बात नहीं है सारा अली खान और जाह्नवी कपूर से लेकर सुहाना खान और अनन्या पाण्डेय तक, कई सरे स्टार किड्स में अच्छी दोस्ती है| इन दिनों अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन और आरव कुमार की फ्रेंडशिप की चर्चा हो रही है|

नीसा और आरव की दोस्ती

अजय देवगन के लाडले बेटे आरव कुमार लाइमलाइट से दूर रहते हैं| वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन अक्सर आउटिंग और पार्टीज के लिए सुर्खियाँ बटोरती रहती हैं| नीसा और आरव की दोस्ती के चर्चे कम होते हैं, क्योंकि उन्हें कभी कभी साथ में देखा गया| नीसा और आरव को लेकर इस समय चर्चा तेज है| कुछ वक़्त पहले नीसा और आरव को एक साथ डिनर करते देखा गया था| वहीं अब दोनों को साथ में यूरोप के एक क्लब में देखा गया है| ओरी ने दोनों की फोटो शेयर की है|

नीसा संग पार्टी करते दिखे अक्षय के बेटे 

स्टार किड्स के फेवरेट ओरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नीसा देवगन और आरव कुमार के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।

फोटो में नीसा देवगन ब्लैक कलर की शाइनी स्ट्रैपी ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं| नीसा ने ऑरेंज लिप्स के साथ ग्लॉसी मेकअप और खुले बाल से अपने लुक को स्टनिंग बनाया है| वहीं अक्षय के बेटे आरव ने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ ब्लैक बो टाई में हैंडसम लग रहे हैं| आरव को देख लोग उन्हें जूनियर खिलाड़ी कह रहे हैं|

यूजर्स ने फोटो पर किया रिएक्ट

नीसा और आरव नकी फोटो वायरल होने के बात यूजर्स फोटो पर जमकर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं एक यूजर ने फोटो में लिखा, ‘क्या अक्षय कुमार के बेटे की वापसी हो गई?’ एक ने आरव और नीसा के डेटिंग के कयास लगाया| यूजर ने लिखा, ‘ओरी सच बताओ, क्या काजोल की बेटी अक्षय के बेटे को डेट कर रही।

यह भी पढ़ें – हार के डर से एक सीट से दूसरी सीट पर भाग रहे हैं राहुल गांधी- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

About Post Author