KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी खान हाल ही में बांद्रा में स्पॉट हुईं, लेकिन उनका मूड उस दिन अच्छा नहीं था। फोटोग्राफर्स के लगातार पीछा करने और पोज देने के लिए कहने पर गौरी का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पपराज़ी को कड़ी फटकार लगाई।
पैपराजी को दी चेतावनी
जब गौरी वॉक पर निकलीं, तब फोटोग्राफर्स ने उनका पीछा शुरू कर दिया और फोटो के लिए पोज देने को कहा। इस पर गौरी ने नाराज होकर कहा, “अरे, मुझे अकेला छोड़ दो, मैं सिर्फ वॉक के लिए जा रही हूं।” इसके बाद उन्होंने वॉक जारी रखी और धीरे-धीरे उस जगह से आगे बढ़ गईं। इस दौरान गौरी वाइट टॉप और वाइट कार्गो पैंट में नजर आईं, साथ ही उनके कंधे पर क्रॉसबॉडी बैग भी था।
https://x.com/_TheMriDul/status/1969204759388119059
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कई लोग उनके सपोर्ट में सामने आए हैं।
आमिर खान और गौरी का रिलेशनशिप
आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर मीडिया के सामने गौरी को अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में पेश किया था। उन्होंने बताया कि गौरी से उनकी पहली मुलाकात करीब 25 साल पहले हुई थी, लेकिन इसके बाद दोनों लंबे समय तक संपर्क में नहीं थे। हाल ही में दोनों फिर से एक-दूसरे के करीब आए और कई महीनों से डेटिंग कर रहे हैं।
आमिर ने बताया कि उस समय वह ऐसे इंसान की तलाश में थे जो उन्हें शांति दे सके, और यही कारण था कि उन्होंने गौरी को डेट करना शुरू किया।
क्या आमिर करेंगे गौरी से शादी?
हाल ही में राज शमनी के पॉडकास्ट में आमिर खान से सवाल किया गया कि क्या वह किसी ऐसे इंसान से शादी कर सकते हैं जिसे वह केवल कुछ महीनों से जानते हों। इस पर आमिर ने अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि आज के समय में किसी से सिर्फ चार महीनों में शादी करना उनके लिए संभव नहीं है, क्योंकि उन्हें अपनी पूरी जिंदगी उसी इंसान के साथ बितानी है।