KNEWS DESK- आमिर खान रिटायरमेंट दौर से गुजर रहे हैं और वह एक्टिंग से संन्यास लेने का का मन भी बना चुके हैं। वह चाहते हैं कि उनकी जिम्मेदारी अब बेटे जुनैद संभालें। इसकी जानकारी जुनैद ने खुद एक इंटरव्यू में दी है।
आमिर खान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हो सकते हैं जिसकी जानकारी उनके बेटे जुनैद ने एक इंटरव्यू में साझा की है। बता दें कि आमिर खान का फिल्मी करियर साल 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में शुरू किया था। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़ के एक सुपरहिट फिल्में दी। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें लगभग 36 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, जिसमें आमिर ने इंडस्ट्री को ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ ,’दंगल’, ‘लगान’ और ‘दिल चाहता है’ जैसी ताबड़तोड़ फिल्में दीं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। वहीं आमिर खान ने साल 1999 में अपने नाम से ही प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की। इस प्रोडक्शन हाउस ने अब तक ‘लापता लेडीज’, ‘दंगल’, ‘तलाश’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं और अब बताया जा रहा है कि इस प्रोडक्शन हाउस में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल, आमिर खान के बेटे जुनैद ने अपने फिलहाल के इंटरव्यू में बताया कि जब वह महाराज फिल्म से जुड़े, उस समय किरण राव लापता लेडीज बना रही थीं और पिता आमिर खान ‘मैं रिटायर हो रहा हूं, तुम इसे क्यों नहीं संभाल लेते’ वाले फेज से गुजर रहे थे। मुझे लगता है कि मुझे फिल्ममेकिंग की ठीक-ठाक समझ है। ये फिल्ममेकिंग के कठिन कार्यों में से एक है। एक्टर ने ये भी कहा कि न तो आमिर और न ही रीना उनकी पहली फिल्म को लेकर परेशान थे।
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: ओलंपिक के बीच हुआ प्यार का इजहार…Liu Yuchen ने रिंग पहनाकर किया प्रपोज