आदिमानव लुक में नजर आए आमिर खान, एक्टर को देख फैंस हुए हैरान

KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म की रिलीज़ को लेकर नहीं, बल्कि उनके हाल ही में वायरल हुए अनोखे लुक के कारण। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ब्राउन कलर की खाल जैसी पोशाक पहने, सड़कों पर घूमता नजर आ रहा है। पहली नज़र में लोग इसे कोई आम शख्स या किसी फिल्म का सीन समझ बैठे, लेकिन जब असली पहचान सामने आई तो हर कोई चौंक गया।

फैंस भी रह गए कंफ्यूज

इस वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स कहीं से भी आमिर खान जैसा नहीं लग रहा था। प्रोस्थेटिक्स और मेकअप की वजह से उनका लुक पूरी तरह बदल गया था, जिससे लोग पहचान ही नहीं पाए। वीडियो में आमिर खान को आदिमानव जैसी वेशभूषा में सड़कों पर घूमते और अजीबोगरीब हरकतें करते देखा गया। कुछ लोग तो उन्हें देखकर घबरा भी गए।

आमिर का अनोखा अंदाज

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया, तो आखिरकार आमिर खान ने खुद इस राज से पर्दा उठाया। उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने मेकअप रूम में बैठे हुए इस लुक में ट्रांसफॉर्म होते नजर आए। हालांकि, आमिर ने अब तक यह खुलासा नहीं किया है कि उनका यह नया अवतार किस फिल्म या प्रोजेक्ट के लिए है।

आमिर खान अपने अनोखे लुक और एक्सपेरिमेंटल रोल्स के लिए जाने जाते हैं। थ्री ईडियट्स, तारे जमीन पर और दंगल जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुके आमिर हमेशा कुछ नया करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका यह आदिमानव लुक किस प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसमें वे क्या नया करने वाले हैं।

About Post Author