सुनील ग्रोवर के साथ डबल रोल में दिखे आमिर खान, वीर दास हुए हैरान

KNEWS DESK – हाल ही में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपनी कमाल की मिमिक्री से दर्शकों को हैरान कर दिया है। कपिल शर्मा शो में अपनी अदाकारी और गेस्ट्स की नकल करने वाले सुनील ने इस बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की हूबहू नकल की, जिसे देखकर फैंस समेत कई सितारे भी तारीफ करते नहीं थक रहे।

इस बार सुनील ग्रोवर का यह वीडियो खास इसलिए बन गया क्योंकि इसमें वीर दास और असली आमिर खान भी मौजूद थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील आमिर खान के गेटअप में वीर दास से बातचीत कर रहे हैं। अचानक असली आमिर वहां आ जाते हैं, लेकिन सुनील की मिमिक्री इतनी सटीक है कि वीर दास असली आमिर को पहचान ही नहीं पाते और सुनील को असली समझ बैठते हैं।

यह मजेदार और वायरल वीडियो Aamir Khan Talkies के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। वीडियो में तीनों की कैमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया। इस एक्ट को खासतौर पर वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ के प्रमोशन के लिए तैयार किया गया है, जो 16 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है। फिल्म को वीर दास ने खुद लिखा और डायरेक्ट भी किया है।

सुनील ग्रोवर की मिमिक्री की तारीफ

सुनील ग्रोवर को उनकी मिमिक्री के लिए हमेशा ही सराहा गया है। कपिल शर्मा शो में उनके कई गेस्ट्स की नकल की गई, लेकिन आमिर खान की नकल ने उन्हें अलग मुकाम दिलाया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनके अभिनय और ऑब्जर्वेशन स्किल्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इस वायरल वीडियो ने साबित कर दिया कि सुनील ग्रोवर सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि हुस्न-ए-मिमिक्री में भी मास्टर हैं। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सुनील अगली बार किसका अंदाज़ उड़ा कर हमें हैरान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *