KNEWS DESK – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इससे पहले उन्होंने मीडिया के साथ अपना प्री-बर्थडे भी सेलिब्रेट किया, लेकिन इस बार उनका जन्मदिन सिर्फ फिल्मों या करियर को लेकर नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहा। आमिर ने अपने इस खास मौके पर अपनी नई दोस्त गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया, जिससे फैंस काफी हैरान रह गए।
गौरी को लेकर आमिर का खुलासा
आमिर खान ने इस दौरान बताया कि वह गौरी को पिछले 25 साल से जानते हैं, लेकिन हाल ही में दोनों की फिर से मुलाकात हुई और अब वे एक-दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त बन गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर और गौरी पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान के परिवार ने गौरी का खुले दिल से स्वागत किया है। गौरी ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि आमिर के परिवार ने उन्हें अपनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वे सभी के साथ बेहद सहज महसूस कर रही हैं।
गौरी को लेकर आमिर की मीडिया से गुजारिश
अपने जन्मदिन के जश्न के दौरान आमिर ने मीडिया से खास अनुरोध किया कि वे गौरी की प्राइवेसी का सम्मान करें और बिना उनकी इजाजत के उनकी तस्वीरें क्लिक न करें। उन्होंने बताया कि गौरी अभी तक बॉलीवुड की चकाचौंध और स्टारडम की दुनिया से अनजान थीं और अभी इस माहौल में खुद को ढालने की कोशिश कर रही हैं।
क्या आमिर तीसरी शादी करेंगे?
आमिर खान की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है। पहली शादी उन्होंने 1986 में रीना दत्ता से की थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे—ईरा और जुनैद—हैं। साल 2002 में उनका तलाक हुआ। फिर उन्होंने 2005 में किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए। किरण से आमिर का एक बेटा आजाद है। अब जब आमिर और गौरी की नजदीकियों की खबरें सुर्खियों में हैं, तो फैंस यही पूछ रहे हैं—क्या आमिर खान तीसरी बार शादी करेंगे? इस पर आमिर ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “पता नहीं, 60 साल की उम्र में शादी शोभा देती है या नहीं!”