KNEWS DESK – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार आमिर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की और बताया कि दोनों अब साथ रह रहे हैं.
गौरी के साथ लिव-इन में आमिर खान
आमिर खान हाल ही में फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ में कैमियो रोल में नजर आए थे, जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया है. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि वह गौरी स्प्रैट के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं.
आमिर ने बताया कि उनका नया घर ऐसी लोकेशन पर है, जहां उनके परिवार के अन्य सदस्य भी पास में ही रहते हैं. एक्टर के मुताबिक, उन्होंने यह फैसला उस वक्त लिया, जब उनकी जिंदगी काफी उथल-पुथल के दौर से गुजर रही थी और उन्हें स्थिरता की जरूरत महसूस हो रही थी.
शादी को लेकर नहीं करना चाहते जल्दबाजी
अपने रिश्ते को लेकर बात करते हुए आमिर खान ने साफ किया कि वह और गौरी एक-दूसरे को लेकर बेहद सीरियस हैं, लेकिन शादी के मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते.
एक्टर ने कहा, “ये सब मेरी फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ की रिलीज के बीच हो रहा है, इसलिए जिंदगी इस वक्त काफी अफरा-तफरी भरी हुई है. गौरी के साथ मेरा रिश्ता बहुत गहरा है, लेकिन इसे ऑफिशियल करने के लिए मैं किसी तरह की हड़बड़ी नहीं करना चाहता.”
‘दिल से तो शादी कर चुका हूं’
शादी को लेकर आमिर खान का बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. एक्टर ने कहा, “गौरी और मैं एक-दूसरे को लेकर पूरी तरह से कमिटेड हैं. हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है. हम पार्टनर हैं और साथ हैं. शादी की बात करूं तो दिल से मैं उससे पहले ही शादी कर चुका हूं. अब इसे कानूनी रूप देना है या नहीं, ये समय के साथ तय होगा.”
गौरतलब है कि पिछले साल आमिर खान ने गौरी स्प्रैट को पहली बार मीडिया के सामने पेश किया था और अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. तब से ही दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस में काफी दिलचस्पी बनी हुई है.