आमिर खान ने अपनी हीरोइनों के हाथ पर थूकने का सुनाया किस्सा, कहा – ‘जिनके हाथ पर मैंने थूका, वो…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान न केवल अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं बल्कि अपने अनोखे अंदाज और सेट पर मस्ती-मजाक के लिए भी खासे मशहूर हैं। 35 से अधिक वर्षों के करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रह चुके आमिर ने इंडस्ट्री की कई टॉप अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। लेकिन हाल ही में उनका एक मजेदार खुलासा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

आमिर खान मराठी बातम्या | Aamir Khan, Latest News & Live Updates in Marathi  | Marathi News (ताज्या मराठी बातम्या) at Lokmat.com

आमिर का शरारती अंदाज

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में आमिर खान ने खुद स्वीकार किया कि वे सेट पर अपनी सह-अभिनेत्रियों के हाथ पर थूकने की शरारत किया करते थे। यह बात फिल्म निर्माता फराह खान ने भी एक इवेंट में बताई। फराह ने कहा कि आमिर सेट पर मस्ती के मूड में रहते थे और अक्सर अपनी हीरोइनों से कहते, “मुझे अपना हाथ दिखाओ,” और फिर अचानक उनके हाथ पर थूक देते थे।

राजीव मसंद द्वारा साझा की गई एक घटना के मुताबिक, आमिर की यह आदत पुरानी है, और वह इसे आज भी मजाक के तौर पर जारी रखते हैं। आमिर ने इस हरकत का अपना अनोखा “लॉजिक” भी समझाया। उन्होंने कहा, “जिनके हाथ पर मैंने थूका, वो स्टार बन गईं।”

फातिमा और सान्या ने की पुष्टि

आमिर खान की ‘दंगल’ को-स्टार्स फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने भी इस बात की पुष्टि की कि उनके साथ भी आमिर ने ऐसा किया था। यह किस्सा सुनकर लोग हंस पड़े, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

सोशल मीडिया पर आलोचना

आमिर खान का यह वीडियो रेडिट और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मजाकिया खुलासे पर लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आपकी फ्लॉप फिल्मों पर थूकना चाहिए था, जैसे ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’।” वहीं, दूसरे ने कहा, “यह मजाक नहीं, बल्कि अजीब और असभ्य हरकत है।”

कई लोगों ने यह भी याद दिलाया कि जूही चावला ने आमिर की इन हरकतों की वजह से उनसे बात करना बंद कर दिया था। वहीं, माधुरी दीक्षित ने तो गुस्से में उन्हें डांटते हुए मजाक का हिस्सा बनने से मना कर दिया था।

आमिर की अगली फिल्म: ‘सितारे जमीन पर’

आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की तैयारी में व्यस्त हैं। फिल्म का नाम उनकी सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ से प्रेरित है, लेकिन यह एक बिल्कुल अलग कहानी होगी। दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद है कि आमिर इसमें फिर से अपनी परफेक्शनिस्ट छवि को साबित करेंगे।

About Post Author