आमिर खान आज मना रहे अपना 59वां जन्मदिन, किरण राव और “लापता लेडीज” टीम के साथ किया सेलिब्रेट

KNEWS DESK- आमिर खान गुरुवार यानि आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं| उन्होंने अपना बर्थडे पहली पत्नी किरण राव और “लापता लेडीज” की टीम के साथ सेलिब्रेट किया|

1988 में “कयामत से कयामत तक” से अपनी फीचर फिल्म की शुरुआत करने के बाद से आमिर खान ने लगभग 60 फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने उन्नीस से अधिक आर्थिक रूप से सफल फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें से पांच अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्में हैं|

एक्टर फिलहाल सितारे जमीन पर की शूटिंग में व्यस्त हैं| मीडिया से बातचीत में आमिर खान ने सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया| उन्होंने केक काटा और कहा कि बहुत-बहुत धन्यवाद, आप लोग हर साल मुझे शुभकामनाएं देने आते हैं| आप लोग मुझे दर्शकों से जोड़ते हैं, यह वास्तव में मुझे विशेष महसूस कराता है| इस साल मैं अपना जन्मदिन किरण जी, फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ मनाऊंगा| ‘लापता लेडीज’ उन्होंने इतनी खूबसूरत फिल्म बनाई है|

Aamir Khan ने 'लापता लेडीज' की कास्ट संग मनाया 59वां बर्थडे, किरण राव को  खिलाई केक की पहली बाइट

एक्टर ने आगे कहा- मुझे लगता है कि लगान के बाद से हमारे प्रोडक्शन हाउस को अब 22-23 साल पूरे हो गए हैं और लगभग 25 साल हो गए हैं| किरण ने अपनी टीम के साथ जो फिल्म बनाई है और यह उन फिल्मों में से एक है, जिस पर आमिर खान प्रोडक्शन को सबसे ज्यादा गर्व है। यह एक उत्कृष्ट फिल्म है| यह मानव स्वभाव और परिवार पर एक मौलिक फिल्म है|

आधी रात को अपना जन्मदिन मनाते हुए एक्टर ने किरण राव, “लापता लेडीज” टीम और मीडिया के साथ इस खुशी के मौके का जश्न मनाया। इस दौरान किरण राव ने कहा,  मैं वास्तव में उस प्यार और समर्थन से बहुत अभिभूत हूं, जो दर्शक मुझे और फिल्म को दे रहे हैं| दर्शकों ने मुझे बहुत सारे खूबसूरत संदेश दिए हैं| हालांकि मैं बहुत आभारी हूं और मैं अभिभूत हूं कि यह फिल्म ठीक से चली है| मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म जनता तक पहुंचेगी और वहां पहुंचेगी जहां हम चाहते थे कि सभी घरों, सभी युवा लड़कियों और महिलाओं तक पहुंचे|

About Post Author