KNEWS DESK – आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस की अगली कॉमेडी-स्पाई फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का ऐलान बड़े अनोखे अंदाज़ में किया है। फिल्म में वीर दास लीड रोल निभा रहे हैं और निर्देशन भी उन्होंने कवि शास्त्री के साथ मिलकर किया है। लेकिन असली मज़ा उस प्रमोशनल वीडियो में है, जिसे आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में आमिर का गुस्सा, फिर कॉमिक ट्विस्ट
3 मिनट 45 सेकेंड के वीडियो की शुरुआत फिल्म के पोस्टर से होती है। इसके बाद आमिर और वीर साथ बैठे नज़र आते हैं। आमिर फिल्म को लेकर वीर को जमकर डांटते हैं, “क्या बनाया तूने? ये फिल्म है?” वो कहते हैं कि वीर ने स्पाई-थ्रिलर और एक्शन से भरी फिल्म का वादा किया था, लेकिन उन्हें कहीं एक्शन नज़र नहीं आया।वीर जब बताते हैं कि फिल्म में रोमांस भी है, तो आमिर तंज कसते हैं| “हिरोइन जब तुझे चांटा मारती है, वो रोमांस है?”
‘लाल सिंह चड्ढा’ का नाम सुनते ही आमिर का भड़कना
मजेदार मोड़ तब आता है जब आमिर पूछते हैं कि आइटम नंबर के लिए किसे लिया गया है—और वीर जवाब देते हैं, “खुद को।” वीर फिर कहते हैं कि हो सकता है ऑडियंस को फिल्म पसंद आए। तभी वे ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ज़िक्र करते हैं और आमिर तुरंत उन्हें पीटने लगते हैं। इस हिस्से पर फैंस खूब हंस रहे हैं।
https://www.instagram.com/reels/DRyiSJ0iLAO/
ऑडियंस के आने पर आमिर का तुरंत पलटना
जैसे ही वीडियो में थिएटर की पब्लिक अंदर आती है और फिल्म की तारीफ करने लगती है, आमिर का गुस्सा एक पल में गायब हो जाता है। वे उसी फिल्म के हर पहलू की तारीफ करने लगते हैं, जिसे कुछ सेकंड पहले ‘फ्लॉप’ बता रहे थे। वीडियो का यह ट्विस्ट फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर यह धमाल मचा रहा है।
‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ में वीर दास के साथ मोना सिंह अहम किरदार में होंगी| आमिर के भांजे इमरान खान भी नजर आएंगे| फिल्म को आमिर खान टॉकिज और आमिर खान प्रोडक्शंस मिलकर बना रहे हैं
कब रिलीज़ होगी?
फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। वीडियो की क्रिएटिविटी और कॉमिक प्रेजेंटेशन देखकर ये साफ है कि फिल्म में खूब मनोरंजन मिलने वाला है।