KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उनके मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक संदिग्ध युवक के घुसने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। आरोपी की पहचान जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस को चकमा देकर बिल्डिंग में घुसा युवक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक ने पुलिस को चकमा देकर कार के पीछे छिपते हुए अपार्टमेंट के परिसर में प्रवेश किया। जब वह गेट के पास पहुंचा तो सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
इससे पहले जितेंद्र को अपार्टमेंट के बाहर घंटों टहलते हुए देखा गया था। उस वक्त तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे वहां से हटने को कहा, लेकिन कुछ देर बाद वह फिर लौटकर बिल्डिंग के अंदर घुस गया। इस घटना के बाद इलाके में हलचल मच गई और पुलिस ने तुरंत सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं। 14 अप्रैल 2025 को एक अज्ञात युवक ने उन्हें घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी थी। यही नहीं, उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी। बाद में आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया था और परिवार ने दावा किया था कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
हैरत की बात यह है कि सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 2024 में ठीक इसी तारीख (14 अप्रैल) को फायरिंग की घटना हुई थी। इसके बाद से सलमान की सुरक्षा को Y+ कैटेगरी में अपग्रेड किया गया था, लेकिन अब फिर से ऐसे मामलों से चिंता बढ़ गई है।
वर्कफ्रंट
सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली। फिलहाल सलमान एक नई फिल्म में व्यस्त हैं, जो गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित बताई जा रही है।