‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस पार्टी में तृप्ति डिमरी और विद्या बालन पर भारी पड़ीं 57 साल की माधुरी दीक्षित, देखें तस्वीरें

KNEWS DESK – बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी खूबसूरती और चार्म से एक बार फिर सबका ध्यान खींच लिया। हाल ही में दिवाली पर रिलीज़ हुई ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस पार्टी में माधुरी दीक्षित ने अपने स्टाइल और एलिगेंस से पार्टी की सारी लाइमलाइट चुरा ली। पार्टी में स्टार्स की भरमार रही, लेकिन सभी की नजरें बस माधुरी पर टिक गईं।

‘भूल भुलैया 3’ ने मचाई धूम, बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। कार्तिक आर्यन, जो इस फिल्म में हॉरर कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आए, एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे। बड़े पर्दे पर उनकी मौजूदगी के कारण फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन जैसी बड़ी फिल्म के सामने भी इसने अच्छी खासी कमाई की।

कौन कौन पहुंचा

पार्टी में पहुंची बॉलीवुड की चमचमाती हस्तियां

सक्सेस पार्टी में कार्तिक आर्यन अपने माता-पिता के साथ पहुंचे, वहीं सिंगर सोनू निगम, फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी, और कार्तिक की को-स्टार्स तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी मौजूद रहीं। हर एक सितारे के चेहरे पर फिल्म की सफलता की खुशी झलक रही थी।

तृप्ति डिमरी का स्टाइलिश लुक

माधुरी दीक्षित का जादू, 57 की उम्र में भी सबसे अलग अंदाज

माधुरी दीक्षित, जो अपने पति श्रीराम नैने के साथ पार्टी में आईं, ने अपने शानदार लुक से सभी का दिल जीत लिया। ब्लैक पैंट और स्टाइलिश टॉप में उन्होंने अपनी एलिगेंस से साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है। उनके इस जबरदस्त लुक को देख सभी की निगाहें उन पर ठहर गईं और यह कहना गलत नहीं होगा कि पार्टी की शान उन्हीं से थी।

माधुरी दीक्षित ने लूट ली महफिल

विद्या बालन और तृप्ति डिमरी का स्टाइलिश अंदाज

पार्टी में विद्या बालन भी बेहद प्यारे लुक में नजर आईं। उन्होंने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए ढेर सारी बातें कीं और कार्तिक के साथ कई शानदार पोज दिए। वहीं तृप्ति डिमरी ने भी अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया। 30 की उम्र में उनका फैशन सेंस और आत्मविश्वास वाकई काबिलेतारीफ रहा।

विद्या बालन का लुक

‘भूल भुलैया 3’ की इस सक्सेस पार्टी में जहां सितारों ने अपनी खुशी जाहिर की, वहीं माधुरी दीक्षित का चार्म और उनकी स्टाइलिश उपस्थिति ने सबकी महफिल लूट ली।

About Post Author