252 करोड़ ड्रग पार्टी केस: श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को समन, कई बड़े सितारों की बढ़ी मुश्किलें

KNEWS DESK – अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह है—252 करोड़ की कथित ड्रग पार्टियां, जिनकी जांच मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) कर रही है। मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है और हर दिन एक नया नाम सामने आ रहा है। ओरी को समन जारी होने के बाद अब एक और बड़ी खबर सामने आई है—श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को भी इस मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

25 नवंबर को पेश होने के निर्देश

रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर सिद्धांत कपूर को 25 नवंबर को ANC के सामने पेश होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। दरअसल, इस महीने की शुरुआत में एक ड्रग तस्कर ने पुलिस के सामने ऐसे खुलासे किए, जिनमें उसने बॉलीवुड हस्तियों के लिए शानदार ड्रग पार्टियों के आयोजन की बात कही थी। इसी के बाद यह मामला तेजी से आगे बढ़ा।

बड़ा ड्रग सिंडिकेट पकड़ा गया

मुंबई पुलिस के ANC ने एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसके मुख्य संचालक के रूप में सलीम डोला का नाम सामने आया है। उसे दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों मोहम्मद सलीम और मोहम्मद सुहैल शेख—को दुबई से गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई अहम सुराग मिलने का दावा किया गया है।

सेलिब्रिटीज के नामों की लंबी लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार ड्रग तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहिर ने कई बड़े दावे किए हैं। उसके मुताबिक, भारत और विदेशों में आयोजित दाऊद से जुड़े ड्रग पार्टियों में कई बॉलीवुड सितारे, मॉडल, रैपर और फिल्मी हस्तियां शामिल होती थीं।

सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में शामिल नाम श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, नोरा फतेही, जीशान सिद्दीकी (कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे), अलीशाह पारकर (हसीना पारकर का बेटा), ओरी, अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और कई अन्य सेलेब्स के नाम भी सामने आ रहे हैं।

ओरी को भी मिला था समन, लेकिन…

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ओरी को भी इसी मामले में समन भेजा गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए और उन्होंने पेश होने के लिए ज्यादा समय मांगा है।

अब जांच की जिम्मेदारी मुंबई क्राइम ब्रांच और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) मिलकर संभाल रहे हैं। जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की फंडिंग, नेटवर्क और शामिल हस्तियों के रोल पर गहराई से जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *