KNEWS DESK – वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी बताई जा रही फिल्म ‘इक्कीस’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया लीड रोल में नजर आ रहे हैं। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और सोशल मीडिया पर भी स्टारकास्ट की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, दूसरी तरफ रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है।
पहले दिन ‘इक्कीस’ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा स्टारर ‘इक्कीस’ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी करीब 31.94% रही।
शो-वाइज ऑक्यूपेंसी की बात करें तो—
- सुबह के शो: 12.09%
- दोपहर के शो: 35.29%
- शाम के शो: 46.77%
- रात के शो: 33.62%
पहले दिन के आंकड़ों को देखकर माना जा रहा है कि ‘इक्कीस’ आने वाले दिनों में अपनी कमाई और बढ़ा सकती है।
28वें दिन भी ‘धुरंधर’ का जलवा
वहीं रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 28वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है। फिल्म ने 28वें दिन 15.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। भारत में अब तक फिल्म का कुल बिजनेस 739 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1136.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इन आंकड़ों से साफ है कि फिलहाल ‘इक्कीस’, ‘धुरंधर’ के आसपास भी नहीं पहुंच पाई है।
https://www.instagram.com/p/DS9K2oWiFFo/
‘इक्कीस’ की स्टारकास्ट
‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया के अलावा जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और श्री बिश्नोई भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म को खास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि इसे धर्मेंद्र की आखिरी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है, वहीं अगस्त्य नंदा के लिए यह डेब्यू प्रोजेक्ट है। सोशल मीडिया पर अगस्त्य की एक्टिंग को लेकर काफी पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।