KNEWS DESK – बॉलीवुड के पावर कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में दोनों को अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ एक पारिवारिक शादी समारोह में शिरकत करते देखा गया। इस वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें ऐश्वर्या और अभिषेक 20 साल बाद एक बार फिर ‘कजरा रे’ गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी कजिन बहन की शादी में शामिल होने पुणे पहुंची थीं। इस खास मौके पर उनके साथ पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद थीं। फंक्शन के दौरान जब डांस फ्लोर पर ‘कजरा रे’ गाना बजा, तो ऐश्वर्या और अभिषेक ने स्टेज पर धमाल मचा दिया। खास बात यह रही कि उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ थिरकती नजर आईं।
फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सुपरहिट गाना ‘कजरा रे’ साल 2005 में रिलीज हुआ था। इस गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी। गाना उस समय जबरदस्त हिट हुआ था और आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है। अब 20 साल बाद इस गाने पर ऐश्वर्या और अभिषेक को दोबारा डांस करता देख फैंस बेहद खुश हो गए।
शादी के इस समारोह में 13 साल की आराध्या बच्चन का देसी लुक भी लोगों का ध्यान खींच रहा था। वह ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मां-बेटी की जोड़ी हमेशा की तरह स्टाइलिश और ग्रेसफुल नजर आई।
वर्कफ्रंट
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन हाल ही में रेमो डिसूजा की फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आए थे, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया। वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में देखा गया था।