1x बेट ऐप केस: युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त

KNEWS DESK – प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप ‘1x बेट’ मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नामी फिल्मी सितारों और पूर्व क्रिकेटर्स की करोड़ों रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। इस कार्रवाई के बाद एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स जगत में हलचल मच गई है। लंबे समय से जिन सेलेब्रिटीज पर अवैध बेटिंग ऐप्स के प्रचार से जुड़े होने के आरोप लग रहे थे, अब उनकी मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं।

किन-किन सितारों की संपत्ति हुई जब्त?

सूत्रों के मुताबिक ED ने जिन हस्तियों की संपत्तियां जब्त की हैं, उनमें युवराज सिंह: 2.5 करोड़ रुपये, उर्वशी रौतेला: 2.02 करोड़ रुपये (यह संपत्ति उनकी मां के नाम पर थी), सोनू सूद: 1 करोड़ रुपये, नेहा शर्मा: 1.26 करोड़ रुपये, मिमी चक्रवर्ती: 59 लाख रुपये, अंकुश हजारा: 47.20 लाख रुपये, रोबिन उथप्पा: 8.26 लाख रुपये शामिल हैं| ED की इस ताजा कार्रवाई में कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

पहले भी हो चुका है बड़ा एक्शन

यह पहली बार नहीं है जब इस मामले में ED ने सख्त कदम उठाया हो। इससे पहले इसी केस में शिखर धवन की 4.55 करोड़ रुपये और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। अब तक 1x बेट मामले में कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

प्रचार से जुड़े होने का आरोप

ED की जांच में सामने आया है कि इन सितारों पर अवैध बेटिंग ऐप्स के प्रचार से जुड़े होने के आरोप हैं। एजेंसी का मानना है कि इन ऐप्स के जरिए आम लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई।

बताया जा रहा है कि इससे पहले युवराज सिंह, सुरेश रैना, सोनू सूद समेत कई सितारों से घंटों तक ED ने पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद अब एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियां जब्त कर ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *