‘धुरंधर’ के लिए 1300 लड़कियों का ऑडिशन, फिर 20 साल छोटी सारा अर्जुन को क्यों चुना गया?

KNEWS DESK – आदित्य धर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों हर तरफ चर्चा में है। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली इस फिल्म ने महज 10 दिनों में भारतीय बाजार में 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ के पार पहुंच चुका है। कमाई के साथ-साथ फिल्म की स्टार कास्ट भी सुर्खियों में है, खासकर रणवीर सिंह और 20 साल की सारा अर्जुन की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर। अब आखिरकार सारा अर्जुन की कास्टिंग के पीछे की वजह सामने आ गई है।

रणवीर–सारा के एज गैप पर क्या बोले मुकेश छाबड़ा

फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन की कास्टिंग पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कहानी के मुताबिक किरदार की जरूरत ही ऐसी थी कि लड़की की उम्र 20–21 साल के आसपास हो। मुकेश के मुताबिक, उन्हें शुरुआत से ही यह क्लियर ब्रीफ मिला था कि किरदार ‘हमजा’ एक जवान लड़की को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता है, इसलिए उम्र का फर्क दिखाना जरूरी था।

मुकेश ने यह भी कहा कि जो लोग उम्र के अंतर को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें ‘धुरंधर पार्ट-2’ में इन सवालों के जवाब मिल जाएंगे। उन्होंने साफ किया कि 26–27 साल की उम्र के टैलेंटेड एक्टर्स की कोई कमी नहीं है, लेकिन कहानी की मांग के हिसाब से यह कास्टिंग जरूरी थी।

1300 लड़कियों में सारा अर्जुन क्यों रहीं खास

मुकेश छाबड़ा ने आगे बताया कि सारा अर्जुन को चुनने के लिए करीब 1300 लड़कियों के ऑडिशन लिए गए थे। इतने बड़े पूल में से सारा का चयन होना आसान नहीं था। उनके मुताबिक, आदित्य धर नए चेहरों को मौका देने में यकीन रखते हैं और वह फिल्म में सरप्राइजिंग कास्टिंग चाहते थे। इसलिए जरूरत थी एक ऐसी एक्ट्रेस की, जो स्क्रीन पर बिल्कुल फ्रेश लगे।

मुकेश ने बताया कि सारा बचपन में फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ के जरिए डायरेक्टर उन्हें एक नए अंदाज में पेश करना चाहते थे। उनका मानना था कि सारा का चेहरा मासूम है, लेकिन उसके पीछे एक मजबूत टैलेंट छुपा हुआ है।

‘धुरंधर पार्ट-2’ में दिखेगा सारा अर्जुन का असली टैलेंट

कास्टिंग डायरेक्टर ने यह भी खुलासा किया कि सारा अर्जुन पिछले कई सालों से फिल्मों के लिए लगातार ऑडिशन दे रही थीं। उन्होंने सारा की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और दर्शकों को उनका असली टैलेंट ‘धुरंधर पार्ट-2’ में देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि ‘धुरंधर’ का सीक्वल 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शकों को अब इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *