एयरपोर्ट पर साथ नजर आए तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया, वीडियो हुआ वायरल

KNEWS DESK – बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस तारा सुतारिया और बिजनेसमैन व पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले वीर पहाड़िया ने अब अपने रिश्ते को लेकर सारे कयासों पर फुलस्टॉप लगा दिया है। लंबे समय से दोनों के अफेयर की चर्चा थी, लेकिन हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को प्यार जताकर रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल कर दिया।

अब इस रूमर्ड नहीं, बल्कि कन्फर्म कपल का एक नया एयरपोर्ट वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

एयरपोर्ट पर साथ नजर आए तारा और वीर

वीडियो में देखा जा सकता है कि तारा और वीर दोनों सफेद कपड़ों में ट्विनिंग करते हुए एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं। सबसे पहले वीर पहाड़िया कार से उतरते हैं, फिर वे तारा सुतारिया के लिए कार का दरवाजा खोलते हैं और उन्हें बड़ी ही शालीनता से हाथ पकड़कर बाहर निकालते हैं। इस जेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया है।

वीडियो में तारा आगे-आगे चलती हैं और वीर प्यार से उनके पीछे-पीछे चलते हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग और केयर साफ नजर आती है। खास बात ये है कि तारा और वीर बार-बार एक-दूसरे की ओर देखकर मुस्कराते हैं और हर कदम पर एक-दूसरे का साथ देते दिखते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/reel/DMewHY1z0jv/

सोशल मीडिया पर मिले मिले-जुले रिएक्शन

जहां एक ओर फैंस इस नए कपल को प्यार से नवाज रहे हैं, वहीं कुछ ट्रोलर्स ने भी निशाना साधा है। एक यूजर ने लिखा, “ये तो परफेक्ट कपल लग रहे हैं, तारा को वाकई एक जेंटलमैन मिला है,” तो वहीं दूसरे ने कहा, “पहले मी-माइन करते हैं, फिर मीडिया से प्राइवेसी की गुहार लगाते हैं।” एक ट्रोल ने तीखा कमेंट करते हुए लिखा, “तारा एक्टिंग छोड़कर रिलेशनशिप में ही उलझ गई हैं। जिनके साथ डेब्यू किया, वो आगे निकल गए और ये बॉयफ्रेंड बदलने में लगी हैं।”

शिखर या वीर? लोगों को हुई कन्फ्यूजन

दिलचस्प बात यह भी रही कि कई सोशल मीडिया यूजर्स वीर पहाड़िया और शिखर पहाड़िया (जिनका नाम जाह्नवी कपूर के साथ जोड़ा गया था) के बीच कंफ्यूज नजर आए। कई लोगों ने कमेंट में पूछा कि “ये वही शिखर है न जो जाह्नवी के साथ था?” जिसके बाद बाकी फैंस ने उन्हें वीर और शिखर के फर्क को समझाया।