बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान अंतिम चरण में, अब तक 88% मतदाताओं ने भरे गणना फॉर्म

KNEWS DESK-  बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण और सत्यापन अभियान ने अब अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया है। यह प्रक्रिया 24 जून से शुरू हुई थी और अब इसके समापन में मात्र 11 दिन शेष रह गए हैं। इस दौरान राज्य के कुल 7 करोड़ 90 लाख मतदाताओं में से 6 करोड़ 60 लाख 67 हजार 208 लोगों ने अपने गणना फॉर्म जमा करा दिए हैं, जो कुल मतदाताओं का लगभग 88 फीसदी हिस्सा है। अब तक की पुनरीक्षण प्रक्रिया में करीब 35 लाख 69 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटने की संभावना है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अब तक 5 करोड़ 74 लाख से अधिक प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं। दो चरणों में हुए घर-घर सर्वेक्षण से जो आंकड़े सामने आए हैं, वे चौंकाने वाले हैं-

  • 1.59% मतदाता मृत पाए गए,

  • 2.2% मतदाता स्थायी रूप से राज्य छोड़ चुके हैं,

  • 0.73% मतदाता एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाए गए हैं।

इस तरह कुल 4.52% मतदाताओं के नाम हटाए जाने की प्रक्रिया में हैं, जो संख्या के हिसाब से 35 लाख 69 हजार से अधिक बैठते हैं।

आयोग के अनुसार अभी भी 11.82% मतदाता, यानी लगभग 93 लाख लोग, ऐसे हैं जिन्होंने अपने गणना फॉर्म अभी तक जमा नहीं किए हैं। चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि कोई भी पात्र मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रहे।

इस कार्य को अंजाम देने के लिए राज्यभर में करीब 1 लाख बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) तीसरे चरण का घर-घर सर्वेक्षण जल्द शुरू करने वाले हैं। उनके साथ राजनीतिक दलों के 1.5 लाख बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) भी सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।

बिहार के सभी 261 शहरी स्थानीय निकायों के 5683 वार्डों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां मतदाता अपने दस्तावेजों और जानकारी को सत्यापित कर सकते हैं।

राज्य से अस्थायी रूप से बाहर गए मतदाताओं के लिए भी विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि वे समय पर अपने गणना फॉर्म भर सकें और उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो। इस व्यापक पुनरीक्षण अभियान का अंतिम लक्ष्य एक पारदर्शी, त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना है। इस प्रक्रिया का ड्राफ्ट 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित किया जाएगा, जिसके बाद आपत्तियों और सुधार के लिए एक और मौका मतदाताओं को दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-   लॉर्ड्स टेस्ट: बुमराह की आग, राहुल का शतक, जडेजा का संघर्ष…फिर भी टीम इंडिया हारी, कप्तान गिल ने गिनाईं हार की 2 बड़ी वजहें