डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शुक्रवार को राज्य की राजनीति में सियासी गर्मी बढ़ गई। एक ओर मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया, तो दूसरी ओर लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। दोनों नेताओं ने कांग्रेस और RJD पर भ्रष्टाचार, जंगलराज और छठ महापर्व के अपमान को लेकर जमकर निशाना साधा। लखीसराय में अमित शाह ने अपने संबोधन में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए “चारा घोटाला” और “लैंड फॉर जॉब घोटाले” का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने 2005 के पहले के जंगलराज और नरसंहारों को खत्म किया और बिहार में सुशासन की नींव रखी। शाह ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन पर कभी भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा।
बिहार की आस्था से जुड़े छठ महापर्व का हुआ अपमान- पीएम मोदी
उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को अपमानित करने के चक्कर में उन्होंने छठी मैया का अपमान कर दिया, जो बिहार की आस्था से जुड़ा हुआ है। शाह ने जनता से अपील की कि कांग्रेस द्वारा किए गए इस अपमान को बिहार कभी माफ नहीं करेगा और NDA को दोबारा सत्ता में लाकर छठ महापर्व का सम्मान बनाए रखे। वहीं, मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बिहार की जनता के लिए भावनात्मक संदेश दिया। उन्होंने कहा, “बिहार के मेरे भाई-बहनों, मेरे मालिकों, मैं आपका कर्जदार हूं।” तेज बारिश के बावजूद भारी भीड़ देखकर पीएम ने जनता का आभार जताया और कहा कि यह जनसमुदाय बताता है कि बिहार फिर से NDA सरकार बनाने जा रहा है।
छठ गीतों को लेकर केंद्र सरकार आयोजित करेगी प्रतियोगिता
प्रधानमंत्री ने छठ महापर्व को बिहार और देश का गौरव बताते हुए कहा कि इसे यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि अगले साल छठ पूजा से पहले केंद्र सरकार छठ गीतों को लेकर एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करेगी, ताकि नई पीढ़ी इस परंपरा से जुड़े। जनता ऑनलाइन माध्यम से अपने पसंदीदा गीत चुनेगी और विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
छठ पूजा करने वाली महिलाओं और बहनों का अपमान स्वीकार्य नहीं
PM मोदी ने कहा कि छठ पूजा केवल आस्था नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और समानता का प्रतीक है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जहां वे छठ की महिमा को विश्वभर में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दल छठ को “ड्रामा” और “नौटंकी” बता रहे हैं। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या छठ पूजा करने वाली माताओं-बहनों का अपमान स्वीकार्य है?
पीएम मोदी ने गढ़े पाँच शब्द
मोदी ने RJD और कांग्रेस पर हमला करते हुए उनके शासनकाल को पाँच शब्दों में परिभाषित करते हुए कहा कि कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन।” उन्होंने कहा कि जिनका इतिहास लालटेन युग, जमीन कब्जाने और रेल घोटाले से भरा है, वे बिहार का भला नहीं कर सकते।