प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, दरभंगा की रैली में की थी अभद्र टिप्पणी

डिजिटल डेस्क- बिहार में महागठबंधन द्वारा निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की तरफ से पटना में एफआईआर दर्ज करवाई गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीएम मोदी को गाली देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला

बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा गुरूवार सुबह सीतामढ़ी से दरभंगा पहुंची थी। यहां एक जनसभा का आयेाजन किया गया था। इसी दौरान रफीक ने पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि इस मामले पर रैली के आयोजक नौशाद ने पहले ही माफी मांग ली थी। बीजेपी ने वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा था. साथ ही कहा था कि राजनीति में इस तरह की नीचता पहले कभी नहीं देखी है।

बिहार के भापुरा का रहने वाला है युवक

दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने वाले शख्स का नाम रिजवी उर्फ राजा बताया जा रहा है। वह सिंघवारा के भापुरा गांव में रहता है। दरभंगा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। घटना के बाद इस मामले में सिमरी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराई एफआईआर

पीएम मोदी की माँ पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी ने दरभंगा साइबर थाना में कांग्रेस नेता नौशाद समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। भाजपा नेता ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि 27 अगस्त को विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में महागठबंधन द्वारा आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री और उनकी माता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई। जिलाध्यक्ष ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है। उन्होंने पुलिस से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।