बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना, छोटे कामगारों को 5 लाख की आर्थिक सहायता का वादा

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासी घोषणाओं का दौर तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना स्थित अपने पोलो रोड आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम कचहरी सदस्यों और छोटे कामगारों के लिए नई योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही इन वर्गों को सीधा लाभ मिलेगा।

पंचायत प्रतिनिधियों के लिए बड़ा तोहफा

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के मानदेय को दोगुना किया जाएगा। साथ ही, उन्हें पेंशन की सुविधा दी जाएगी, जैसा कि कई अन्य राज्यों में पहले से लागू है। उन्होंने कहा, “पंचायत प्रतिनिधियों के मान-सम्मान और सुरक्षा के लिए 50 लाख रुपये तक का बीमा करवाया जाएगा। जन वितरण प्रणाली के वितरकों का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा और प्रति क्विंटल मिलने वाली मार्जिन मनी में बढ़ोतरी की जाएगी।” इसके अलावा, तेजस्वी ने घोषणा की कि अनुकंपा नीति में 58 साल की बाध्यता लागू की जाएगी ताकि राज्यकर्मियों के परिवारों को न्याय मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम प्रशासनिक पारदर्शिता और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाया जाएगा।

छोटे कामगारों के लिए आर्थिक सहायता योजना

तेजस्वी यादव ने नाई, बढ़ई, कुम्हार, लोहार और अन्य मेहनतकश वर्गों के लिए “सबल रोजगार योजना” की घोषणा की। इसके तहत इन वर्गों को पांच लाख रुपये की एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। उन्होंने कहा, “हम बिहार के मेहनती लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। जो लोग दिन-रात मेहनत करते हैं, अब उन्हें सम्मान और अवसर दोनों मिलेगा।”

‘जनता बदलाव के लिए तैयार’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “20 साल तक एनडीए की सरकार ने बिहार को सिर्फ वादों और झूठ से भरा। अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ।”