डिजिटल डेस्क- कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी 16 दिवसीय बिहार वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी और राहुल गांधी द्वारा प्रायोजित वोटर अधिकार यात्रा को बेअसर बताते हुए बिहार के लोगों को दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से कोई फायदा नहीं होगा। यह यात्रा चुनाव आयोग (ECI) के वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ है।तेज प्रताप यादव ने इस यात्रा को बेकार बताते हुए कहा कि इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटक जाएगा।
इस यात्रा से लोग भ्रमित हो रहे हैं- तेज प्रताप यादव
बिहार वोटर अधिकार यात्रा पर बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के जरिए अपनी बातें रख रहे हैं, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि असली मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी हैं। चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है और ये नेता अपना, लेकिन इस यात्रा से लोग भ्रमित हो रहे हैं। तेज प्रताप ने लोगों को ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी है, क्योंकि ये मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाएगा और अंत में विपक्ष को फायदा पहुंचाएगा।
महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव
बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। मैंने पहले ही घोषणा कर दी है कि मैं महुआ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा। मैं यहां से पहले भी जीत चुका हूं और मैंने सड़कें और मेडिकल कॉलेज बनवाकर विकास के लिए काम किया है। मेरी योजना महुआ को एक जिला बनाने की है। आगे चलकर मैं यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज लाने का भी काम करूंगा। मेरा ध्यान इसी पर है।