तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की फोटो वायरल करने वाले आकाश यादव को तेज ने बताया जयचंद, जानिए इस मामले में क्या आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन

डिजिटल डेस्क- मई 2025 में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र तेज प्रताप यादव और उनकी महिला मित्र अनुष्का यादव की फोटो सोशल मीडिया साइट पर वायरल हुई थी, जिसके बाद बिहार की राजनीति ने हलचल पकड़ ली थी। फोटो वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने सफाई देते हुए बताया था कि उनका अकांउट हैक करके विपक्षियों द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है। हालांकि तेज प्रताप और अनुष्का यादव की फोटो वायरल होने के बाद एक्शन में आये लालू प्रसाद यादव ने कठोर निर्णय लेते हुए तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से और घर से निष्कासित कर दिया था। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए तेज प्रताप ने फोटो वायरल करने वाले को जयचंद बताया है और कहा है कि जयचंदों ने साजिशन उनकी फोटो वायरल करके उनकी छवि को धूमिल किया है।

हमारी राजनीति खत्म करने की थी साजिश

सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है। लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे। कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश करले, लेकिन वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा। हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसको फ़ड़ियाना है वो मैदान में आके हमसे मुकाबला करे।

मई 2025 में वायरल हुई थी फोटो

आपको बताते चलें कि तेज प्रताप यादव ने मई 2025 में अपने फेसबुक अकाउंट पर अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें दावा किया गया कि वे दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। इसके कुछ देर बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी। कुछ ही घंटों के भीतर तेज प्रताप और अनुष्का के अलग-अलग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। अगले दिन आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया।