वोटर अधिकार यात्रा में हुई सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एंट्री, बोले- तिकड़म कर वोटों की डकैती कर रही भाजपा

डिजिटल डेस्क- बिहार में एसआईआर और वोट चोरी के खिलाफ चल रही वोटर अधिकार यात्रा में अब अखिलेश यादव की एंट्री हो गई है। अखिलेश यादव के यात्रा में शामिल होने के बाद भाजपा और उससे जुड़े दलों में खलबली मच गयी है। शनिवार को सीवान पहुंच अखिलेश ने यात्रा में प्रतिभाग किया। बता दें कि अखिलेश इस दौरान सीवान से भोजपुर जिले तक राहुल और तेजस्वी यादव के साथ-साथ चलेंगे।

इस विस चुनाव में बिहार भाजपा की हार लिखेगा- अखिलेश

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बिहार भाजपा की हार लिखेगा।  उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा-चुनाव आयोग और अधिकारी की तिकड़म से वोटों की चोरी कर रहे भाजपा अपने भोले भाले समर्थकों के भोलेपन का भी दुरुपयोग, अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए, दुष्प्रचार के लिए करती है।

बिहार को तेजस्वी पर पूरा भरोसा है- अखिलेश

अखिलेश यादव ने यात्रा के दौरान कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने उपमुख्यमंत्री रहने के दौरान राज्य के लाखों लोगों को सरकारी नौकरी दी, रोजगार दिए। सपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। राज्य के लोग रोजी रोजगार के लिए देश के दूसरे हिस्से में जाने के लिए मजबूर नहीं होंगे। राज्य की जनता को तेजस्वी पर पूरा भरोसा है।

पारंपरिक पोशाक में दिखे अखिलेश

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव ने स्थानीय जनता और समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान रसुलपुर में उन्होंने सपा नहीं किया। राहुल गांधी इस दौरान सफेद टी-शर्ट और गले में सफेद गमछा डाले हुए नजर आए, जबकि अखिलेश यादव पारंपरिक कुर्ते-पाजामे में दिखे।