KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले SIR (Smart Identity Recognition) मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष ने इस मामले को लेकर सरकार और चुनाव आयोग दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के नेताओं के साथ अपने आवास पर एक डिनर मीटिंग की, जिसमें चुनावी धांधली और SIR से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया गया।
बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में जो तानाशाही का माहौल बन रहा है, उसे खत्म करना जरूरी है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वे और राहुल गांधी मिलकर बिहार यात्रा पर निकलेंगे, जिसकी शुरुआत 17 अगस्त से होगी और समापन 1 सितंबर को पटना में किया जाएगा।
SIR प्रणाली को लेकर यह आरोप लगाया जा रहा है कि इसके जरिए वोटर्स की पहचान से छेड़छाड़ की गई है और वोट चोरी को अंजाम दिया जा सकता है। विपक्ष का दावा है कि यह प्रणाली निष्पक्ष चुनाव के लिए खतरा बन चुकी है।
इस मुद्दे पर संसद के मानसून सत्र में भी तीखी बहस हुई, जिसके चलते बार-बार संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से चुनाव आयोग की कमियों और कथित लापरवाहियों को जनता के सामने रखा और दोबारा आरोप लगाया कि वोट चोरी की साजिश की जा रही है।
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा “हम और राहुल गांधी बिहार की यात्रा पर निकल रहे हैं। इस यात्रा में हम SIR से जुड़ी सच्चाई जनता के सामने लाएंगे। हम चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे क्योंकि हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, लेकिन हम वोट की चोरी किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे।” तेजस्वी ने यह भी साफ किया कि RJD और कांग्रेस बिहार चुनाव में साथ मिलकर लड़ेंगी, हालांकि सीटों का बंटवारा अभी तय नहीं हुआ है।
बैठक में शामिल INDIA ब्लॉक के नेताओं ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर सवाल उठाए। उनका आरोप है कि आयोग निष्पक्ष भूमिका निभाने में विफल रहा है और सरकार के दबाव में काम कर रहा है।
क्या है SIR?
SIR यानी Smart Identity Recognition, एक तकनीकी प्रणाली है जिसे चुनावों में मतदाता पहचान और सत्यापन के लिए प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन विपक्ष का आरोप है कि इसका इस्तेमाल वोटर डेटा मैनिपुलेशन और सर्विलांस के लिए किया जा रहा है।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की प्रस्तावित यात्रा के जरिए विपक्ष जमीन पर जनसंपर्क बढ़ाएगा और SIR के मुद्दे को लेकर जनता को जागरूक करने का प्रयास करेगा। यात्रा के दौरान ग्रामीण और शहरी इलाकों में सभाएं की जाएंगी।