डिजिटल डेस्क- बिहार में विस चुनाव से पहले राजनेताओं को मिलने वाली सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पप्पू यादव, बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार, जेडीयू विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू समेत कई नेताओं की सुरक्षा में बदलाव करते हुए उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। इसको लेकर गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य सरकार की अनुशंसा के आधार पर राज्य सुरक्षा समिति की 1 अगस्त को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।
जान से मारने की धमकी के बाद मिली तेजस्वी यादव को जेड प्लस
आपको बताते चलें कि पूर्व में पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी ने मीडिया में आकर सार्वजनिक रूप से कहा था कि तेजस्वी यादव को जान का खतरा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। राबड़ी देवी के इस बयान के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सरकार की तरफ से जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गयी है। वहीं वर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। आपको बता दें कि वर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी पूर्व में जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
लारेंस गैंग की धमकी के बाद पप्पू यादव को मिली सुरक्षा
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी लंबे समय से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। लॉरेंश बिश्नोई गैंग से कथित धमकी मिलने की बात सामने आने के बाद से ही पप्पू यादव केंद्र और राज्य सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा था और सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी।
इनको मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
केन्द्र सरकार की तरफ से जेडीयू विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जेडीयू के विधान पार्षद और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।